कालापीपल(बबलू जायसवाल)दिनांक 21.12.24 को ज्ञानसिंह पिता उमराव सिंह उम्र 46 साल निवासी रायकनपुर थाना शुजालपुर सिटी जिला शाजापुर के साथ रात्री 12.00 बजे से 01.00 के बीच में अज्ञात लोगो के द्वारा मारपीट की गई,दिनांक 21.12.2024 को ज्ञानसिंह ईलाज के लिये जश अस्पताल शुजालपुर मण्डी में भर्ती हुआ था,जिसकी तेहरीर प्राप्त हुई जिसकी जाँच के दौरान ज्ञानसिंह के कथन लेख करते बयान देने कि स्थिति में नहीं होने से डाक्टर द्वारा तेहरीर पर मृतक बयान देने कि स्थिति में नहीं होना लेख किया गया,बाद मृतक ज्ञानसिंह का अपना हास्पिटल उज्जैन में ईलाज हुआ,जिसकी दिनांक 27.02.25 को ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई,मर्ग जाँच के दौरान घटना स्थल मृतक के घर के सामने, हनुमान मंदिर के पीछे रायकनपुरा शुजालपुर सिटी का निरीक्षण किया गया,घटना के चश्मदीद साथियों की तलाश करते घटना पुरानी होने से साक्षी नही मिले,मर्ग डायरी का अवलोकन करते मृतक ज्ञानसिंह के साथ दिनांक 21.12. 2024 की रात्री 12.00 बजे से 01.00 के बीच अज्ञात लोगो के द्वारा मृतक के घर के सामने, हनुमान मंदिर के पीछे रायकनपुरा शुजालपुर सिटी पर मारपीट की गई,जिससे मृतक ज्ञानसिंह की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई,मर्ग डायरी के अवलोकन पर से अज्ञात आरोपीयो के विरुद्ध अपराध क्र 0 66/2025 धारा 103 (1) बीएनएस का पाया जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया,उक्त प्रकरण अधीक्षक शाजापुर यशपाल सिंह राजपूत के निर्देशन मे अति०पुलिस अधीक्षक टी०एस० बघेल के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी निमेष देशमुख शुजालपुर के मार्गदर्शन में अपराध के आरोपीयो कि गिरफ्तारी करने हेतु थाना प्रभारी शुजालपुर सिटी प्रवीण कुमार पाठक के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी,गठित टीम ने निरन्तर प्रयास कर दिनांक 15.05.25 को आरोपी रोहित उर्फ घोटु पिता रघुवीर सिंह जाटव उम्र 25 साल निवासी रायकनपुरा शुजालपुर सिटी को गिरफ्तार किया गया,जिसे माननीय न्यायालय में जल्द ही पेश किया जावेगा,अपराध के 04 ईनामी फरार आरोपी की तलाश जारी थी।04 फरार आरोपीयो पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उद्घोषणा क्रमांक /पु०अ०/शाजा०/डीसीबी/उद/17-ए/25 दिनांक 25.03.25 के माध्यम से 7000-7000 हजार रूपये की ईनाम की उद्घोषणा की गई थी।गठित टीम ने निरन्तर प्रयास कर सायबर सेल कि सहायता से दिनांक 15.05.25 को प्रकरण के फरार 7000 हजार के ईनामी आरोपी रोहित उर्फ घोटु पिता रघुवीर सिंह जाटव उम्र 25 साल निवासी रायकनपुरा शुजालपुर सिटी को सांवेर रोड शराब ठेके के यहा क्षिप्रा इंदौर से अभिरक्षा में लिया गया है।उक्त सरहानीय कार्य मे थाना प्रभारी थाना शुजालपुर सिटी प्रवीण कुमार पाठक,उनि०एनिम टोप्पो,सउनि० नरेन्द्र बुंदेला प्रआर 641 विकास तिवारी(सायबर सेल), आर 79 अनिल(सायबर सेल)आर.घनश्याम(सायबरवव सेल)आर 177 रविकांत यादव,आर 100 विरेन्द्र बना, आर 344 रामलाल की मुख्य भूमिका रही।