MPNEWSCAST
सरकारी अस्पतालो में पानी और शौचालय की उचित व्यवस्था का न होना एक गंभीर समस्या है।जो संक्रमण के खतरे को भी बढ़ा सकता है l साफ पानी और स्वच्छ शौचालय हो तो अस्पताल में स्वच्छता और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर नकारात्मक प्रभाव नही पड़ता l और अस्पताल में पानी और शौचालय की व्यवस्था न होने के कारण, मरीजों और उनके परिजनों को मनोवैज्ञानिक रूप से भी प्रभावित कर सकती है, जिससे वे अस्पताल में भर्ती होने से घबरा सकते हैं.।
लेकिन इन सब बातों को जानते हो भी अस्तपाल प्रबंधक अंजान बने बैठे हैं । मामला कटनी जिले के रीठी समुदाय केंद्र का है । जहा मरीजों को पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं है। और मजबूरन बस उन्हें होटल का सहारा लेना पड़ता है । भर्ती मरीजों के कक्ष मैं बिल्कुल भी साफ सफाई नही की जाती हैं वही ऊपर से शौचालय में ताला लगा के रखा गया है ।ताकि कोई भी मरीज शौचालय का उपयोग न कर सके,अब ऐसी स्थिति में रात्रि के दौरान मरीजो को कितनी परेशानी होती होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
अब सवाल यह उठता है कि रीठी अस्पताल का कब होगा कायाकल्प,,l और आखिर कायाकल्प का पैसा जाता कहा है ।
हरिशंकर बेन