कालापीपल(बबलू जायसवाल)आबकारी उपनिरीक्षक वृत शाजापुर क्रमांक 2 को प्राप्त सूचना के आधार पर आज मक्सी में मुखबिर द्वारा बताये गये वाहन की इंतजार में नाका बंदी की गई,नाकाबंदी के दौरान दूर से वाहन आता हुआ दिखाई देने पर उक्त वाहन को रोकने की कोशिश की गई,जिसमें आरोपी द्वारा वाहन को बडी तेजी से मक्सी रेल्वे अण्डर ब्रिज पार कर विद्युत केन्द्र के पास वाहन को जल्दबाजी में चाबी सहित छोड़कर खड़ी कर गिरफ्तार होने के भय से फरार हो गया,मौके पर गवाहों को आहुत की,गवाहों के समक्ष वाहन क्रमांक एम.पी.41 सी. 0783 की विधिवत् तलाशी लेने पर उक्त वाहन से माउण्ट 6000 बीयर केन की 05 पेटी,धारिता 500 एम.एल.प्रत्येक पेटी में 24 नग, एक पेटी देशी मदिरा प्लेन एवं एक प्लास्टिक बोरी में पन्नियों में भरी लग-भग 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त किया गया। कुल मात्रा 84.0 बल्क लीटर होना पाया कार एवं मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य 70550/-रूपये है,म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1)-(2) का अपराध पंजीबद्ध किया गया,उक्त संपूर्ण कार्यवाही में श्रीमती मीनाक्षी बोरदिया आबकारी उपनिरीक्षक, आबकारी आरक्षक अमित शर्मा, होमगार्ड सैनिक बाबूलाल गुर्जर, दिनेश शर्मा,ओमप्रकाश दुबे का विशेष योगदान रहा।