MPNEWSCAST 9993205230
जे. पी. व्ही. डी. ए. व्ही. विद्यालय के कुल 92 छात्र छात्राओं ने कक्षा बारहवीं की
सी.बी.एस.ई. परीक्षा मे भाग लिया। जिसमें विद्यालय का परीक्षा परिणाम
सत् – प्रतिशत रहा । कक्षा बारहवीं मे 11 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा
अंक लाकर अपने माता पिता एवं गुरूजनों का मान बढ़ाया ।
वाणिज्य संकाय की महक बुलानी ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम
स्थान, आदित्य त्रिसोलिया ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान
एवं महक खियानी ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त
किया ।
विज्ञान संकाय मे भी बढचढ कर प्रदर्शन किया जिसमें श्रुति अग्रवाल एवं
यश जोधवानी ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, कुंजरिका शर्मा
ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं अंशिका शुक्ला ने 90.2
प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान सुनिश्चित किया ।
कला संकाय के मृगांक मणि त्रिपाठी ने 89.6 प्रतिशत अंक एवं अनुस
अग्रवाल ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय स्थान
सुनिश्चित किया ।
इसी क्रम में कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम भी सत्-प्रतिशत रहा। कक्षा
दसवीं में 152 परीक्षार्थी शामिल हुये जिसमें 17 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत
से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने माता पिता को गौरवान्वित
किया। जिसमें धीर कलवानी एवं अन्वी कुर्मी ने 98.4 प्रतिशत अंक लाकर
प्रथम स्थान, अर्पिता पुरुषवानी ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय
स्थान सुनिश्चित किया ।
विद्यालय के प्राचार्य श्री एस. के. सिन्हा जी ने सभी सफल विद्यार्थियों को
हार्दिक शुभकामनायें दीं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ
ही साथ शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के प्रयासों एवं छात्रों के अथक परिश्रम की
भूरी-भूरी प्रशंसा की ।