MPNEWSCAST 9993205230
*मॉक ड्रिल पुलिस विभाग, जिला प्रशासन, अग्निशमन सेवा, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, एसडीआरएफ, बाम स्क्वाड टीम जबलपुर, तथा अन्य संबंधित विभागों के समन्वय से संपन्न हुई*
आज दिनांक 12.05.2025 को जिला कटनी में विभिन्न आपात परिस्थितियों से निपटने हेतु एक मॉक ड्रिल (अभ्यास) का आयोजन किया गया। यह मॉक ड्रिल पुलिस विभाग, जिला प्रशासन, अग्निशमन सेवा, स्वास्थ्य विभाग, एसडीआरएफ, नगर निगम तथा अन्य संबंधित विभागों के समन्वय से संपन्न हुई।
मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, संसाधनों की उपलब्धता और विभागों के मध्य समन्वय की क्षमता का परीक्षण करना था। इस दौरान संदिग्ध व्यक्ति द्वारा गोलीबारी करना, बम के द्वारा आगजनी करना, भवन ध्वस्त होने पर घायलों की सहायता एवं सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने तथा संदिग्ध दो व्यक्तियों के हिरासत में लेने की संपूर्ण प्रक्रिया का अभ्यास किया गया।
मॉक ड्रिल का संचालन जागृति पार्क में किया गया, जहाँ वास्तविक स्थिति की तरह परिदृश्य प्रस्तुत किया गया। जहां संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा गोलीबारी करने एवं आगजनी की सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन की टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को सुरक्षित निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया गया पुलिस द्वारा घटनास्थल को चारों ओर सुरक्षित कर स्टॉपर लगाकर सुरक्षित किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन के कुशल मार्गदर्शन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
मॉक ड्रिल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया, एडीएम श्रीमती साधना परस्ते, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा सहित सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट,राजपत्रित अधिकारी विभिन्न विभागों के अधिकारी समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी सहित सभी विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
*मॉक ड्रिल में जनसामान्य को भी जागरूक किया गया तथा आपदा के समय अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई।*