छिंदवाड़ा हजरत गुलजार बाबा गुलाम रहमत अली शाह रहमत उल्लाह र.उ.अलैह की दरगाह उमरिया ईस्श सिवनी रोड़ छिन्दवाडा, में अजमेर शरीफ से आई चादर संदल पेश किया जावेगा एवं सईद फरीद निजामी कव्वाल झासी ,उत्तर प्रदेश द्वारा कब्बाली का प्रोग्राम 9.00 बजे रात्रि से किया जावेगा। तमाम (सभी) अकीदत मंदो से गुजारिश है ज्यादा से ज्यादा तादाद में उर्स एवं कव्वालो में शरीक होकर सबाबे दायरेन हासिल करे
कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र अलबेला ने यह जानकारी दी।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*