रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। नर्मदा युवा संस्था नर्मदापुरम एवं जिला ट्रायथलान संघ नर्मदापरम के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दिनांक 15 अप्रैल 2025 से निशुल्क तैराकी और ट्रायथलान खेल का शिविर में दिनांक 9/5/25 को राज्य सभा सांसद श्रीमती माया नारोंलिया एवं पूर्व नपा अध्यक्ष डा. अखिलेश खण्डेलवाल स्थानीय सैठनी घाट पर प्रात: पहुंच कर प्रशिक्षित बच्चों और उनके पालकों से मुलाकात की। इस दौरान संस्था सचिव एवं शिविर संचालक उमाशंकर व्यास ने दोनों अतिथियों का स्वागत कर अवगत कराया कि उक्त निःशुल्क तैराकी शिविर विगत 30 वर्षों से संचालित किया जा रहा है । शिविर के अनेक खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में शामिल होकर नगर, प्रदेश तथा देश को गौरव की अनुभूति कराईं है जिसमें प्रमुख रूप से एशियाई खेल में पदक विजेता हर्षिता मीना सहित विश्वजीत कुशवाह, यश बाथरे, मोहन मंसूरिया, दीपक सोनी, राहुल हरने, कविता वर्मा, मनोज कटैया, फिल्म अभिनेता मानव कौल प्रमुख हैं। साथ ही अनेक खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में निरन्तर सम्मलित हो रहे यदि सार्वजनिक स्वीमिंग पूल मिल जाये तो और भी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी संस्था तैयार कर सकती हैं। वर्तमान में शिविर में 150 खिलाड़ियों का पंजीकरण किया गया है जो प्रतिदिन सुबह 6 से 8 बजे तक उपस्थित होकर तैराकी की बारीकियों को सीख रहे हैं। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती नारोंलिया ने उपस्थित खिलाड़ियों, पालकों एवं संस्था पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही जिला प्रशासन एवं सरकार से स्वीमिंग पूल की दबी हुई फ़ाइल को निकलवा कर नगर में जल्द से जल्द स्वीमिंग पुल निर्माण में आ रही बाधाओं को हटवा कर वर्षों से लंबित इस मांग को पूर्ण करुँगी। इस घोषणा से उत्साहित खिलाड़ियों, अभिभावक सहित संस्था सदस्यों ने जोरदार स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित कर शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान संस्था अध्यक्ष मुकुल गुप्ता सहित योगेश परसाई, धीरेन्द्र मिश्रा, दिलीप नामदेव, श्याम राजदेव, अनंत तिवारी, वीरेन्द्र (बबलू) यादव , गजेंद्र सुराजिया, संदीप नंद, मनोहर सराठे, अनुज ओमर व अन्य सदस्य उपस्थित थे।