लिस अधीक्षक जनपद कन्नौज श्री विनोद कुमार द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ श्री मनोज कुमार के निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक श्री अजय कुमार अवस्थी के कुशल नेतृत्व में छिबरामऊ पुलिस टीम द्वारा शातिर अपराधी आमिर पुत्र सलीम व जुबेर पुत्र स्व0 वाहिद खाँ निवासीगण मो0 इन्द्राआवास कालोनी छिबरामऊ थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज को चोरी किये गये आभूषण व नगदी सहित गिरफ्तार किया गया ।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
1. दिनांक 20.03.2025 को वादी प्रशान्त कुमार पुत्र राजीव कुमार निवासी ग्राम देवरमपुर नईबस्ती थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज ने अज्ञात चोर के विरुद्ध घर का ताला तोड़ कर रूपये व सोने चाँदी के जेवरात चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना छिबरामऊ पर मु0अ0सं0 171/2025 धारा 331(4)/305(a) बीएनएस बनाम पंजीकृत कराया गया ।
2.दिनांक 02.05.2025 वादी श्रीमती सरोजनी पत्नी हरिशंकर निवासी सुभाष नगर खल्ला रोड़ मंगदपुर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज ने अज्ञात चोर के विरुद्ध घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने चाँदी के आभूषण व 50,000/रू0 नगद चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना छिबरामऊ पर मु0अ0सं0 282/2025 धारा 331(4)/305(a) बीएनएस पंजीकृत कराया गया।
3. दिनांक 05.05.2025 वादी श्रीमती पूनम पत्नी रघुवीर सिंह निवासी मो0 इन्द्राआवास कालोनी कस्वा व थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज ने अज्ञात चोर के विरुद्ध अलमारी में रखे कान के टप्स, एक जोड़ी वाली, एक जोड़ी झाले, व नगद रूपये चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना छिबरामऊ पर मु0अ0सं0 287/2025 धारा 331(4)/305(a) बीएनएस बनाम पंजीकृत कराया गया।
जिसके क्रम में दिनांक 11.05.2025 को मुखविर की सूचना पर थाना छिबरामऊ पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत फर्रूखाबाद चौराहा से फर्रूखाबाद जाने वाले रोड़ से अभियुक्तगण आमिर पुत्र सलीम व जुबेर पुत्र स्व0 वाहिद खाँ निवासीगण मो0 इन्द्राआवास कालोनी छिबरामऊ थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से मु0अ0सं0 271/2025 धारा 331(4)/305(a) बीएनएस से सम्बन्धित एक अदद नांक की बेसर,एक अदद लेडीज अंगूठी पीली धातु की,पायल एक जोडी पुरानी ,एक अदद पीली धातु की बिटिया की चैन , चार अदद सिक्के सफेद धातु के , चार अदद कंगन सफेद धातु के, दो अदद झांले पीली धातु के, एक अदद सफेद धातु की कमर पेटी व 3000/- रूपये व मु0अ0सं0 282/2025 धारा 331(4)/305(a) बीएनएस से सम्बन्धित दो अदद कान के झुमके पीली धातु, नाक का फूल पीली धातु, चार अदद अंगूठी पीली धातु,एक अदद कमर करधनी , दो जोडी पायल व 18000/- रूपये व मु0अ0सं0 287/2025 धारा 331(4)/305(a) BNS से सम्बन्धित एक जोड़ी टोप्पस पीली धातु , दो झुमका पीली धातु, दो कुण्डल पीली धातु के,चांदी की पायल पुरानी व 2,000/- रूपये एवं अभि0 आमिर व जुबेर के कब्जे से क्रमशः एक -एक तमंचा अवैध 315 बोर व एक- एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया एवं अभि0गणों के माल बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गयी एवं अभि0गणों का नाम प्रकाश में आये अभि0गणों से माल बरामदगी व गिरफ्तारी अभि0गणो को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*अभियुक्त से पूछताछ का विवरणः—*
पूछताछ पर अभि0गणों द्वारा बताया गया कि हम लोग घूम फिरकर सूनसान व ताला बंद पड़े घरो की जानकारी कर चिन्हित कर लेते है मौका पाकर उन्ही घरों से चोरी कर लेते है चोरी करते समय कुछ लोग बाहर रहते है और कुछ लोग लोग घर के अन्दर जाकर सामान चोरी कर लेते है और चोरी से प्राप्त सामान को आपस में बराबर – बराबर बाँट लेते है। हम लोगो ने दिनांक 19/20.03.2025 की रात्रि में दिनांक देवरमपुर नईबस्ती के पास बने मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखे रूपये जेवरात व दिनांक 02.05.2025 को सुभाष नगर खल्ला रोड़ मंगदपुर पर बने मकान से अलमारी में रखे सोने चाँदी के आभूषण 50,000/रूपये व दिनांक 05.05.2025 को मोहल्ला इन्द्राआवास कालोनी से घर का ताला तोड़ अलमारी में रखे सोने चाँदी के जेवरात चोरी किये थे ।
*अनावरित घटना का विवरणः-*
1. दिनांक 20.03.2025 को वादी श्री प्रशान्त कुमार पुत्र राजीव कुमार निवासी ग्राम देवरमपुर नईबस्ती थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज ने अज्ञात चोर द्वारा घर के ताला तोड़ कर रूपये व सोने चाँदी के जेवरात चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 171/2025 धारा 331(4)/305(a) बीएनएस पंजीकृत से सम्बन्धित 25 ग्राम सोना अनुमानित 2 लाख 10,000/ रू0 व चाँदी वजन करीव 130 ग्राम कीमत करीव 15,000/ रूपये व नगद 3,000/ रूपये बरामद हुए
2. दिनांक 02.05.2025 वादी श्रीमती सरोजनी पत्नी हरिशंकर निवासी सुभाष नगर खल्ला रोड़ मंगदपुर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज ने अज्ञात चोर द्वारा घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने चाँदी के आभूषण व 50,000/रू0 नगद चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 282/2025 धारा 331(4)/305(a) बीएनएस पंजीकृत से सम्बन्धित 25 ग्राम सोना अनुमानित 1 लाख 50,000/ रूपये चाँदी वजन करीव 320 ग्राम कीमत 30,000/ रूपये व 18,000/ रूपये नगद बरामद हुए ।
3. दिनांक 05.05.2025 वादी श्रीमती पूनम पत्नी रघुवीर सिंह निवासी मो0 इन्द्राआवास कालोनी कस्वा व थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज ने अज्ञात चोर द्वारा अलमारी में रखे कान के टप्स, एक जोड़ी वाली, एक जोड़ी झाले, व नगर रूपये चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 287/2025 धारा 331(4)/305(a) बीएनएस पंजीकृत से सम्बन्धित 20 ग्राम सोना अनुमानित कीमत 1 लाख 80,000/ रूपये व चाँदी 100 ग्राम कीमत 10,000/ रूपये व 2000/ रूपये नगद
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम पताः-*
1.आमिर पुत्र सलीम निवासी मो0 इन्द्राआवास कालोनी छिबरामऊ थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज उम्र 24 वर्ष
2. जुबेर पुत्र स्व0 वाहिद खाँ निवासी मो0 इन्द्राआवास कालोनी छिबरामऊ थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज उम्र 22 वर्ष
*वांछित अभियुक्त* –
विकास पुत्र राजू निवासी काशीराम कालोनी थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहासः-*
1. आमिर पुत्र सलीम निवासी मो0 इन्द्राआवास कालोनी छिबरामऊ थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज
A- मु0अ0सं0 15/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना छिबरामऊ, कन्नौज
B- मु0अ0सं0 271/2025 धारा 331(4)/305(a)/317(2)/ बीएनएस थाना छिबरामऊ, कन्नौज
C- मु0अ0सं0 282/2025 धारा 331(4)/305(a)/317(2)/ बीएनएस थाना छिबरामऊ, कन्नौज
D- मु0अ0सं0 287/2025 धारा 331(4)/305(a)/317(2)/ बीएनएस थाना छिबरामऊ, कन्नौज
E- मु0अ0सं0 291/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना छिबरामऊ, कन्नौज
2. जुबेर पुत्र स्व0 वाहिद खाँ निवासी मो0 इन्द्राआवास कालोनी छिबरामऊ थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज
A. मु0अ0सं0 15/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना छिबरामऊ, कन्नौज
B. मु0अ0सं0 271/2025 धारा 331(4)/305(a)/317(2)/ बीएनएस थाना छिबरामऊ, कन्नौज
C. मु0अ0सं0 282/2025 धारा 331(4)/305(a)/317(2)/ बीएनएस थाना छिबरामऊ, कन्नौज
D. मु0अ0सं0 287/2025 धारा 331(4)/305(a)/317(2)/ बीएनएस थाना छिबरामऊ, कन्नौज
E. मु0अ0सं0 291/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना छिबरामऊ, कन्नौज
*बरामदगी का विवरणः* –
01. 01 अदद नाक की वेसर
02. 01.अदद लेडीज अंगूठी
03. 04 जोडी पायल पुरानी
04. 01 अदद विटिया की चैन पीली धातु
05. 04 अदद सिक्के सफेद धातु
06. 04 अदद कंगन सफेद धातु
07. 02 अदद झाले पीली धातु
08. 01 अदद सफेद धातु की कमर पेटी
09. 04 अदद काने झुमके पीली धातु
10. 01 अदद नाक का फूल पीली धातु
11. 04 अदद अंगूठी पीली धातु
12. 01 अदद कमर करधनी
13. 01 अदद टोप्स पीली धातु
14. 02 अदद कुन्डल पीली धातु
15. 23,000/- रूपये नगद
*गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गणः-*
प्रभारी निरीक्षक छिबरामऊ अजय कुमार अवस्थी
उ0नि0 राजेश प्रताप सिंह
उ0नि0 ऋषिकेष मिश्रा
का0 मनीचन्द्र
का0 विपिन कुमार
का0 सुनील कुमार
का0 हाकिम सिंह
का0 अर्जुन सिंह
का0 अर्जुन कुमार