MPNEWSCAST 9993205230
कटनी जिले के रीठी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़गांव में शनिवार की शाम उस समय अफ़रा-तफ़री मच गई, जब एक युवक कुंए की मुंडेर पर बैठे-बैठे अचानक कुंए में गिर गया। जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार शाम करीब 6 बजे बड़गांव के मुख्य बाजार स्थित एक कुएं की मुंडेर पर एक युवक बैठा हुआ था। मुंडेर पर बैठे हुए युवक का अचानक संतुलन बिगड़ गया जिससे वह कुएं में गिर गया। राहगीरों ने जब युवक को कुंए में गिरते देखा तो
उसे तत्काल बचाने का प्रयास किया। देखते ही देखते लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। रस्सी की मदद से युवक को कुएं से सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया गया।काफी मशक्कत के बाद युवक को कुएं से बाहर निकालने में सफलता मिली। कुएं में गिरने के कारण युवक घायल हो गया जिसे कुएं से बाहर निकालने के बाद उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। लोगों की तत्परता के चलते कोई बड़ी घटना घटित नहीं हुई।