रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय पर बढ़ते अतिक्रमण को लेकर नगर का संभ्रांत नागरिक निरंतर परेशान और प्रताड़ित होकर भयभीत भी है। जिला प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों तक निरंतर नागरिकों द्वारा उनके घरों के आसपास अतिक्रमण से हो रही परेशानियों पर शिकायत भी की जा रही है,परंतु प्रशासन के जवाबदार अधिकारी और नगर पालिका प्रशासन की खानापूर्ति वाली अतिक्रमण की कार्यवाही से दुश्मनी का माहौल निर्मित हो रहा है। जिससे मारपीट जैसी घटना भी निर्मित हो रही है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जब रसूलिया के सरस्वती नगर में घर के सामने बने चबूतरा से गाय निकलने को लेकर दो युवकों ने मोहल्ले के ही बुजुर्ग राधाकृष्ण दुबे के साथ बहस करते हुए जमकर मारपीट कर दी जिससे बुजुर्ग का एक हाथ फैक्चर हो गया। घटना के बाद देहात पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एफआईआर के अनुसार पंडिताई करने वाले सरस्वती नगर निवासी पंडित राधाकृष्ण दुबे ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मोहल्ले में ही रहने वाले उमाशंकर मालवीय और अतुल मालवीय ने घर के सामने रोड किनारे पर अतिक्रमण कर चबूतरा बना लिया है, जिसकी शिकायत उन्होंने जनसुनवाई में की थी, तभी से यह लोग उनसे रंजिश रखने लगे हैं। घटना के दिन 6 मई की शाम करीब 6 बजे जब बुजुर्ग श्री दुबे अपनी गाय लेकर घर आ रहे थे, तभी गाय इनके घर के सामने बने चबूतरे से निकल गई। इसी बात पर दोनों ने गाली गलौज करने लगे ,मना किया तो दोनों ने हाथ और डंडे से मारपीट कर दी। मोहल्ले के लोगों ने बीच बचाव किया।जिससे उनके शरीर में गंभीर चोटे आई, नाक से खून निकला और हाथ भी टूट गया । देहात पुलिस ने आरोपी उमाशंकर मालवीय और अतुल मालवीय के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 296,115(2), 351(3), 3(5) में दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।