छिन्दवाड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जल संरक्षण के आह्वान पर एवं कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जन अभियान परिषद द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत विकासखंड तामिया में विशेष पहल की गई। परिषद की जिला इकाई ने ग्राम तामिया के प्रसिद्ध माँ नैना देवी मंदिर (तुलतुला पहाड़) स्थित प्राचीन जल स्रोत के उद्गम स्थल पर श्रमदान कर कुंड की सफाई की। जनसहयोग से गाद व मलबा निकालकर जलधारा को पुनः प्रवाहित किया गया। इस कार्य में मानव श्रृंखला बनाकर श्रमिकों ने जुटकर श्रमदान किया।
इस अवसर पर परिषद के जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन ने ग्रामीणों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई और जनभागीदारी के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत प्रदेशभर में पारंपरिक जल संरचनाओं के पुनर्जीवन एवं वर्षा पूर्व निर्माण गतिविधियाँ चल रही हैं।
पौराणिक मान्यता के अनुसार यह जल स्रोत लगभग 100 फीट ऊँचाई पर स्थित है, जहाँ से साल भर मीठा जल बहता है। इसे धार्मिक आस्था का केंद्र माना जाता है। पूज्य झीना नंद महाराज ने इसके संरक्षण पर बल देते हुए इसे सतत प्रयासों से जीवंत बनाए रखने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में विकासखंड समन्वयक श्री संजय बामने, नवांकुर संस्थाएँ, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियाँ, सामाजिक संगठन, स्थानीय मेंटर श्री चंद्रकांत विश्वकर्मा, श्रीमती स्वाति सूर्यवंशी, डॉ. धर्मेंद्र वासनिक, श्री पंकज राय सहित बीएसडब्ल्यू/एमएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। म.प्र.जन अभियान परिषद की यह पहल तामिया क्षेत्र में जल संरक्षण की दिशा में प्रेरणादायक कदम बनी है।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*