MPNEWSCAST 9993205230
मामले का संक्षिप विवरण इस प्रकार है कि फरियादी नरेन्द्र प्रसाद मिश्रा पिता स्व श्री राम किशोर मिश्रा उम्र 61 साल निवासी चण्डिका नगर कुशवाहा मोहल्ला थाना कोतवाली जिला कटनी का पुलिस चौकी बस स्टैण्ड कटनी उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि यह दिनांक दिनांक 07.05.25 को समय करीबन सुबह 08/30 बजे अपने घर मे ताला लगाकर मेन गेट की चाभी पड़ेस के गोबिंद गोपाल गुप्ता के घर देकर अपने ससुराल ग्राम सिजहरा शादी मे सामिल होने गया था जो दूसरे दिन अपने घर वापिस आया देखा कि इसके घर के मेन गेट ताला लगा था तथा घर का प्रवेश द्वार खुला था तथा सीढी पर ताला टूटा हुआ रखा था घर के अन्दर के दोनो कमरों के दरवाजे खुले थे तथा आलमारिया भी खुली हुई थी जिनमे रखा नगद रुपये व सोने चाँदी के जेवरात नही थे की सूचना पर थाना कोतवाली मे अपराध 384/25 धारा 331 (4), 305(A) BNS कायम किया गया।
अपराध की गम्भीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत रंजन अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक महोदय डाँ सन्तोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती ख्याति मिश्रा के निर्देशन मे एक विशेष टीम का गठन किया जाकर लगातार सन्देहियों से पूछताँछ की गई ।
दौरान विवेचना फरियादी की पत्नी ममता देबी मिश्रा से पूछताछ की गई जो पूछताँछ मे घर मे 01 लाख 20 हजार रुपये नगद व सोने लगभग 17 तोला सोने के जेवर एवं 44 तोला चाँदी के जेवर चोरी होना बताई विवेचना के दौरान संदेह के आधार पर गोबिंद गोपाल गुप्ता व उसकी पत्नी नेहा उर्फ राधिका गुप्ता से प्रथक प्रथक पूछताछ की गई जिनके कथनो मे भिन्नता पाये जाने से तकनीकि साक्ष्य के आधार पर दोनो से कड़ाई से पूछताछ की गई जो पूछताँछ मे गोबिंद गोपाल गुप्ता द्वारा अपने मित्र राजेश बजाज निवासी भारत चौक थाना रंगनाथनगर कटनी के साथ फरियादी नरेन्द्र मिश्रा के घर पर कोई नही होने से चोरी करने प्लानिंग किये थे जो गोबिंद गोपाल गुप्ता के मित्र राजेश बजाज को भी अभिरक्षा मे लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई जिसके द्वारा पूछताछ मे गोबिंद गुप्ता के साथ उसकी अपाचे मोटर सायकल से नरेन्द्र मिश्रा के घर जाकर ताला तोड़कर नगदी रुपये एवं सोने चाँदी के जेबरात चोरी करना बताये ।
घटना मे सामिल आरोपी 1. गोबिद गोपाल गुप्ता पिता स्व बिजय कुमार गुप्ता उम्र 31 साल निवासी चण्डिका
नगर कुशवाहा मोहल्ला थाना कोतवाली जिला कटनी (म.प्र.)
2. राजेश बजाज पिता स्व अशोक कुमार बजाज उम्र 32 साल निवासी मकान नम्बर 63स्वामी शान्ति प्रकाश नगर करोद थाना निषादपुरा भोपाल हाल अमित आनलाईन (बच्चा)दुकान के ऊपर भारत चौक थाना रंगनाथ नगर जिला कटनी
जप्त मशरुकाः- 1. आरोपी गोबिंद गोपाल गुप्ता के घर से
1. 70 हजार रुपये नगद
2. 01 नग सोने का रानी हार 3. 01 नग अन्य सोने का हार
4. 04 नग सोने की अगूठी 5. 01 जोड़ सोने के टाप्स 6. 01 जोड़ सोने की लटकन
7. 01 जोड़ चाँदी की बोरा गसी पायल
8. 01 जोड़ घुघरू वाली पायल
9. 01 नग चाँदी का कड़ा
10. घटना मे प्रयुक्त अपाचे मोटर सायकल जप्त की गई।
2. आरोपी राजेश बजाज के ससुराल से 1. 50 हजार रुपये नगद
2.02 नग सोने क कंगन
3. 01 नग हार
4. 01 जोड़ कान की सोने की लटकन 5. 01 जोड़ सोने की झुमकी 6.03 नग सोने की अगूठी 7-01 नग सोने की चेन 8-02 नग सोने की नथ 9- 03 नग सोने की लोकेट 10-02 जोड़ चाँदी की पायल 11-06 नग चाँदी की बिछिया
12-02 नग चांदी की खड़ाउ, एक नग चाँदी की गणेश जी की मूर्ति जप्त किया गया है। मामले मे कुल लगभग 17 तोला सोने के जेवर कुल कीमती एवं 44 तोला चाँदी के जेवर कुल कीमती लगभग 16 लाख 78 हजार रुपये तथा 1 लाख 20 हजार रुपये नगद तथा घटना मे प्रयुक्त अपाचे मोटर सायकल क्रमांक MP21MS2086 कीमती 1,50,000/- ( 30 4CS 19,48,000/ सराहनीय योगदान:- थाना प्रभारी कोतवाली कटनी श्री अजय सिंह, चौकी प्रभारी बस स्टैण्ड उप निरीक्षक योगेश मिश्रा, सउनि बाल गोबिंद प्रजापति प्र. आर 538 मनोज पटेल, प्र. आरक्षक 330 शुशील पाण्डेय,प्र.आर 443 नीरज पाण्डेय, प्र. आर पुष्पराज सिंह, आरक्षक 694 अनमोल सिंह, आरक्षक 29 मनु • त्रिपाठी, आरक्षक दीपक तिवारी