रक्षा मंत्रालय ने रिपोर्टिंग और लाइव कवरेज को लेकर सभी मीडिया चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के लिए जारी किए दिशा-निर्देश
रक्षा मंत्रालय ने सभी मीडिया चैनलों, डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म और व्यक्तियों को रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही का लाइव कवरेज या वास्तविक समय की रिपोर्टिंग से परहेज़ करने की सलाह दी है, यह सलाह राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में दी गई है, और इससे पहले भी इस तरह के अभियानों के दौरान मीडिया की भूमिका पर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं
https://x.com/SpokespersonMoD/status/1920729018803908943?t=TwPx9ac0p_g5VPB6R2fE6g&s=19