रीठी। मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद विकासखंड रीठी के सेक्टर क्रमांक 3, देवगांव में आज रीठी विकासखंड के ग्राम खम्हरिया नं.1 में नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कुदरी व ग्राम पंचायत खम्हरिया के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. तेजसिंह केसवाल जी व विकासखंड समन्वयक अरविंद शाह प्रमुख रूप से उपस्थित हुए जिसमें उन्होंने बताया गया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संकल्पों को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने “जल गंगा सवंर्धन अभियान” 30 मार्च से प्रारंभ किया गया है जो कि 30 जून तक संचालित होगा। यह अभियान जन-जन के जीवन से जुड़ा महत्वपूर्ण अभियान है। आगामी तीन माह तक जल गंगा संवर्धन अभियान सतत चलेगा। अभियान के अंतर्गत जहां एक ओर नये तालाब बनाये जायेंगे, वहीं दूसरी ओर पुराने तालाबों, बावड़ियों और कुँओं का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। साथ ही वृक्षारोपण भी किया जा रहा है। नदियों को साफ-स्वच्छ एवं जल एकत्रित करने के लिए भी कार्य किए जा रहे हैं। वहीं अरविंद शाह द्वारा ग्रामीणों को बताया कि इस अभियान में कुआं, तालाब, नाला की सफाई व हैंडपंप के पास सोख्ता निर्माण करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अभियान अंतर्गत साफ-सफाई भी की जा रही है व क्षेत्र में भूमिगत जलस्तर बढ़ाने हेतु तालाब निर्माण के साथ ही तालाबों और कुओं के गहरीकरण के कार्य किए जा रहे है, जिससे वर्षा के दौरान जल संग्रहण हो सकेगा एवं भूमिगत जल स्तर में भी वृद्धि होगी, इसके साथ ही नाला गहरीकरण, विस्तारीकरण, चेकडैम निर्माण तथा पुराने सोकपिट में रेट्रोफिटिंग कार्य संचालित है। बरसात के पानी का संरक्षण वर्तमान समय की आवश्यकता है यह भू-जल स्तर वृद्धि में सहायक सिद्ध होगा जिसमे शासन के साथ मिलकर जनसहयोग किया जा रहा है व लोगों को इस अभियान में जुड़कर सहभागिता करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है, जिसमें आज खम्हरिया नं.1 के हनुमान मंदिर स्थित सार्वजनिक तालाब के घाट की सफाई व तालाब गहरीकरण में श्रमदान किया गया एवं कार्यक्रम के पश्चात मंदिर परिसर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम के स्थित जलस्त्रोतों को संरक्षित करने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई व जल के संरक्षण के लिए सभी को शपथ दिलाई गई। जिसमें ग्राम के सरपंच श्री धनीराम यादव व पूर्व सरपंच गजराज यादव,अर्जुन यादव, प्रहलाद यादव,रामसेवक यादव, सतीश यादव,खुशीराम यादव राकेश यादव, रामसिंह, महेश कुमार, आशीष कुमार के साथ परामर्शदाता शरद यादव व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती निर्मला राय व ग्राम की जागरूक मातृशक्ति व समाजसेवियों ने अपना अमूल्य समय देकर सहयोग किया। कार्यक्रम के अंत मे परामर्शदाता श्री शरद यादव द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।