ग्राम पंचायत कारीतलाई में हुआ लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की मौजूदगी में ग्राम पंचायत कारीतलाई में लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री यादव ने यहां पहुंचे 46 आवेदकों की समस्याएं सुनीं एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत और एसडीएम श्री महेश मंडलोई भी मौजूद रहे।
स्वरोजगार हेतु दिलायें ऋण
लोक सुनवाई के दौरान कारीतलाई निवासी जितेन्द्र तिवारी ने कलेक्टर श्री यादव को आवेदन देते हुए कहा कि मेरा परिवार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहा है। गरीबी से उबरने के लिए मैं आटा चक्की लगाकर स्वरोजगार करना चाहता हूँ। इसलिए मुझे ऋण दिलायें। इस पर कलेक्टर श्री यादव ने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक को विभाग के अंतर्गत संचालित योजना में पात्रतानुसार ऋण दिलाने के निर्देश दिए।
राशन दिलायें
ग्राम कारीतलाई निवासी संतोष सेन पिता बिहारीलाल ने आवेदन देते हुये बताया कि बड़े बेटे का परिवार अलग होकर अपना जीवनयापन करता है एवं उनकी समग्र आईडी अलग हो गई है। अब चार लोग ही मेरे परिवार में सम्मिलित है। मुझे लगभग 10 वर्षों से खाद्यान्न प्राप्त हो रहा था, परंतु विगत चार माह से खाद्यान्न प्राप्त नहीं हो रहा है। इस पर कलेक्टर श्री यादव ने जिला आपूर्ति अधिकारी को निश्चित समयावधि में शिकायत के निराकरण के निर्देश दिए।
बीपीएल में नाम जुड़वायें
लोक सुनवाई के दौरान अनीता बर्मन पति कामता प्रसाद ने कलेक्टर श्री यादव से कहा कि मैंने बीपीएल कार्ड बनवाने हेतु 2 बार आवेदन किया परंतु मेरा बीपीएल कार्ड नहीं बन सका। मैं गरीब महिला हूँ। इसलिए मेरा नाम बीपीएल में जोड़ा जाय। इस पर कलेक्टर श्री यादव ने एसडीएम को समय-सीमा में पात्रतानुसार नाम जोड़ने के निर्देश दिए। साथ ही पात्रता पर्ची एवं आयुष्मान कार्ड भी बनवाने के निर्देश दिए।
आबादी भूमि घोषित करें
ग्राम बम्हौरी निवासी सोहन कोल, सम्मत कोल, रतुइया कोल एवं अन्य ने लोक सुनवाई के दौरान कलेक्टर को बताया कि हम पहाड़ चट्टान भूमि में विगत 50 वर्षों से कच्चे घर बनाकर एवं बाड़ी लगाकर निवास कर रहे हैं। यहां 393 घर बने हुये हैं। जिसका खसरा नं. 396, 230 एवं रकवा क्रमशरू 2.49 हे. तथा 41.72 हे. है। हमारी निवासरत भूमि को आबादी घोषित करें ताकि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हम घर बना सकें। इस पर कलेक्टर श्री यादव ने संयुक्त कलेक्टर को समय-सीमा में इस मांग के निराकरण के निर्देश दिए।
टूटी तार जुड़वायें
सुशील सिंह गोंड़ ने आवेदन के माध्यम से बताया कटरा मुहल्ला एवं कटेहा मुहल्ला ग्राम बम्हौरी में बिजली के खंभे की तार काफी वक्त से टूटी पड़ी है। जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। इस पर कलेक्टर श्री यादव ने बिजली विभाग को निश्चित समयावधि में तार ठीक कराने के निर्देश दिए।