MPNEWSCAST मनीष गौतम
कटनी शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) बहोरीबंद में सत्र 2025-26 हेतु प्रवेश प्रारंभ हो चुका है। इस शैक्षणिक सत्र में आईटीआई बहोरीबंद में विद्युतकार हेतु 20, वेल्डर हेतु 40, फिटर हेतु 20, कोपा हेतु 48 तथा सोलर टेक्नीशियन हेतु 20 सीटों पर प्रवेश होना है।
अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट www.dsd.mp.gov.in पर जाकर संपूर्ण प्रवेश विवरण पढ़ सकते है। साथ ही अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। साथ ही प्रवेश प्रभारी एव हेल्प डेस्क माधव यादव से मोबाइल नं. 9584534345 एवं विनोद मिश्रा से मोबाइल नं. 7987580507 पर संपर्क कर सकते हैं।