MPNEWSCAST मनीष गौतम
*माधवनगर पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान ने लौटाई तीन परिवारों के चेहरे पर मुस्कान*
*माधव नगर पुलिस की त्वरित कार्यवाही से तीन बालिकाएं दस्तयाब*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी श्री अभिजीत रंजन के निर्देशन में, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया एवं सीएसपी कटनी ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी माधवनगर निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में माधवनगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन गुमशुदा बालिकाओ को
दस्तयाब करते हुए महत्तवपूर्ण सफलता अर्जित की है माधवनगर थाना क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय नाबालिग को महेष्वर खरगौन से दस्तयाब किया जिसमें अपहृता की दस्तयाबी में सहायक उप निरीक्षक यज्ञनारायण सिंह, प्रधान आरक्षक श्रीकांत सेन एवं आरक्षक पिंटू कुमार साव की विशेष भूमिका रही।
इसके अलावा चौकी निवार थाना माधवनगर क्षेत्र की नाबालिग (उम्र 16 वर्ष) दिनांक 04 मई 2025 को घर से बिना बताए कहीं चली गई थी जिसे 24 घण्टे के अन्दर दस्तयाब किया जाकर उसके परिजनो को सौंपा गया। इस दस्तयाबी में सहायक उप निरीक्षक रमाकांत दुबे, आरक्षक अरविंद कुषवाहा की विशेष भूमिका रही।
एक अन्य प्रकरण में – 16 वर्षीय नाबालिग को 24 घण्टे के अन्दर गौरझामर, सागर से दस्तयाब किया जाकर उसके परिजनो को सौंपा गया। इस अपहृता की दस्तयाबी में थाना प्रभारी गौरझामर,सहायक उप निरीक्षक वैजयंती टेकाम,सहायक उप निरीक्षक संतोष सिंह एवं महिला आरक्षक वंदना पथरिया एवम साइबर सेल से आरक्षक प्रशांत की विशेष भूमिका रही।
*परिजनों की खुशीः*- बालक को सुरक्षित पाकर उसके परिजनो के चेहरे पर राहत और खुशी की मुस्कान लौट आई। बालक के माता-पिता ने पुलिस के प्रयासो की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। थाना माधवनगर पुलिस लगातार गुमशुदा, अपहृता की दस्तयाबी और बिछडे, अपहृत, गुमशुदा को परिजन से मिलाने में लगातार सराहनीय कार्य कर रही हैं इसी क्रम में आज भी पुलिस व्दारा तीन अपहृत बालिकाओं को अपने परिजन से मिलाया गया जिससे परिजन ने बालक के मिलने पर राहत की सांस ली और खुशी में झूम उठे।