रिपोर्टर धीरज जैन
सिलौंडी: सिलौंडी के समीपवर्ती में अतरसुमा में चल रही भागवत कथा में पंडित आचार्य श्री अनिल कुमार जी ने आज भगवान कृष्ण श्री कृष्ण रुकमणी विवाह की कथा सुनाई ।
भगवान ने कंस वध कैसे किया । और रुकमणी विवाह के पहले की कथा को सुनाया ।
सिलौंडी मंडल मनीष सिंह बागरी,पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रशांत राय ने कथावाचक जी सम्मान कर उनका आशीर्वाद लिया ।
इस दौरान प्रमुख यजमान कमलेश परौहा,गीता परौहा, मंडल उपाध्यक्ष अमित राय ,संतोष विश्वकर्मा,
जगनाथ गौतम, प्रकाश राय ,रंजीत साहू। रामनाथ काछी,राजेंद्र गौतम , परदेशी काछी , भात सिंह बागरी
आरती, प्रीति, संध्या गौतम,
राम सुषमा तिवारी,सोशल मीडिया प्रभारी धीरज जैन आदि रहे ।