आंसू इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गुंदारा गांव में चुन्नालाल के यहां चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन आज कथा वाचिका कंचन किशोरी ने भक्तों को कथा सुनाते हुए बताया कि जब श्री कृष्ण जब गोकुल छोड़कर मथुरा जा रहे होते हैं तब रास्ते में गोपियों ने भगवान का रास्ता रोक लिया और उन्होंने भगवान श्री कृष्ण से मथुरा ना जाने की प्रार्थना की पर भगवान कृष्ण नहीं माने तो गोपियों ने अपने प्रेम का पूरा प्रभाव छोड़ दिया लेकिन भगवान कृष्ण ना चाहते हुए भी मथुरा चलेगए गोपियों को उन्होंने वचन दिया कि मैं परसों वापस आ जाऊंगा कई महीनो बाद जब उन्होंने उधो को गोपियों के पास भेजा तो गोपियों ने उधो को आते ही कृष्णा समझकर उनके पास पहुंच गई उद्धव ने ने गोपियों को काफी समझाया उन्होंने कहा अपने मन को गोकुल में लगा कर रखो तो गोपियों ने कहा उद्धव मन ना भये दस वीस एक हाथों सो गए श्याम संग को अब राधे इस उद्धव मन ना भये दस वीस गोपी और उड़ो का संवाद सुनकर भक्तों के आंसू छलक आए इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ो भक्त मौजूद रहे