कालापीपल(बबलू जायसवाल)
बोर्ड परीक्षा परिणाम इस वर्ष भी उत्कृष्ट रहा है, 2 छात्रों ने मेरिट में अपना स्थान दर्ज किया है,कक्षा 12वीं में अश्विन कुंभकार ने गणित संकाय में 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि रुपेश सिंह मेवाड़ा ने कृषि संकाय में 93.6 प्रतिशत अंक के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया, हैं,कालापीपल को मध्यप्रदेश में शिक्षा का हब माना जाता हैं लगातार 8 वर्ष से कालापीपल के छात्र प्रदेश की प्रावीण् सूची में स्थान प्राप्त करके नगर व क्षेत्र का नाम गौरांवित कर चुके हैं।माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में कालापीपल से एक भी विद्यार्थी का नाम प्रदेश की प्रावीण्य सूची में नहीं आया,लोगों को उम्मीद थी कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी प्रदेश में कालापीपल के छात्र टॉप करेंगे परंतु परीक्षा परिणाम में कोई भी छात्र प्रदेश स्तर पर टॉप नहीं कर पाया।