चौकी निवार थाना माधवनगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 16 वर्षीय अपहृत नाबालिक बालिका को महज 24 घंटे के भीतर सुरक्षित दस्तयाब कर लिया है। यह कार्यवाही श्रीमान अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, डॉ संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक, श्रीमती ख्याती मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में हासिल हुई।
थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी में नाबालिक बालिका की तलाशी अभियान चलाया और अंततः कटनी नगर से बालिका को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया गया।
महत्वपूर्ण भूमिकाः- थाना माधवनगर पुलिस की इस कार्यवाही में वरिष्ट अधिकारीगण के निर्देशन मार्गदर्शन में निरीक्षक अभिषेक चौबे के कुशल नेतृत्व में सउनि बैजंती सिंह सउनि.रमाकान्त दुबे,सउनि कमलेश्वर शुक्ला,प्र.आर.76 गौरव सेन,प्र.आर 48 देवेश कुमार,आरक्षक 352 अरविन्द कुशवाहा,आर.क्रं. 549 वकील यादव,महिलाआर.677 बंदना पथरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं। थाना माधवनगर लगातार गुमशुदा, अपहृता की दस्तयाबी और बिछडे, अपहृत, गुमशुदा को परिजन से मिलाने में लगातार सराहनीय कार्य कर रही हैं इसी क्रम में आज भी पुलिस व्दारा किशोर बालक को अपने परिजन से मिलाया गया जिससे परिजन ने बालक के मिलने पर राहत की सांस ली और खुशी में झूम उठे।