MPNEWSCAST मनीष गौतम
कटनी – कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कटनी शहर में लोक परिवहन हेतु परिवहन कंपनी दीनदयाल कटनी सिटी बस सर्विसेस लिमिटेड की 18 वीं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक का आयोजन मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में किया गया।
बैठक के दौरान महापौर प्रीति सूरी डायरेक्टर, नीलेश दुबे आयुक्त नगर पालिक निगम मैनेजिंग डायरेक्टर, संतोष पाल आर.टी.ओ.डायरेक्टर और सुनील सिंह नोडल अधिकारी डायरेक्टर, सुधीर मिश्रा कार्यपालन यंत्री नगर पालिक निगम, योगेश पवॉर चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर लोक परिवहन, की उपस्थिति रही।
बैठक में कंपनी द्वारा बसों के संचालन हेतु वित्तीय अधिकारों मे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर मैनेजिंग डायरेक्टर, आयुक्त नगर पालिक निगम मुख्य कार्यपालन अधिकारी, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर को फाइनेंशियल पॉवर, अंतर्राज्यीय बस स्टैंड ट्रांसपोर्ट नगर पुरैनी में निर्माण हेतु विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाये जाने इलेक्ट्रिक चार्जिंग अधोसंरचना हेतु क्षेत्रीय बस स्टैण्ड झिंझरी एवं ट्रांसपोर्ट नगर अंतर्राज्यीय बस स्टैंड का चयन, झिंझरी में प्रस्तावित क्षेत्रीय बस स्टैंड मे परिवहन कंपनी के लिए ऑफिस बस डिपो चार्जिंग अधोसंरचना के लिए डीयूटीएफ राशि से कार्य करने के संबंध में चर्चा।
बैठक में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया गया कि नसीम ट्रांसपोर्ट द्वारा संचालित 2 सिटी बसों को ग्रामीण परिवहन की सुविधा हेतु कटनी से रीठी बसों को बांकल तक संचालित करने, नगरीय परिवहन के लिए शहर में संचालित होने वाली 2 नवीन सिटी बसों को बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, मिशन चौक, माधव नगर, झिझरी बस स्टैण्ड, निवार तक करने की योजना है ।
इसके अतिरिक्त ग्रीन मोबिलिटी के अंतर्गत कटनी शहर से 4 इलेक्ट्रिक बस कटनी से रीवा, कटनी से जबलपुर, मार्ग पर चतुर्थ निविदा में प्राप्त निविदाकार योलो बस प्राइवेट लिमिटेड की अधिकतम दर की जानकारी दी गई। जिससे कंपनी को प्रति माह राजस्व की प्राप्ति होगी। कटनी नगर निगम सीमा अंतर्गत पी.पी.पी. मॉडल पर विभिन्न स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन पब्लिक टॉयलेट, कैफेटेरिया के लिए निविदा जारी करने की स्वीकृति प्रदान की गई।
शहर में पार्किंग स्थानों के विकास के लिए डी.पी आर. बनाने शहरीय सीमा में 4 नवीन इलेक्ट्रिक बस संचालन के लिए प्रस्ताव तैयार कर संचालनालय भेजे जाने की भी स्वीकृति बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के द्वारा प्रदान की गई।