सिलौंडी जागरूकता समिती अध्यक्ष धीरज जैन को भारतीय जनता पार्टी मंडल सिलौडी में सोशल मीडिया प्रभारी पद मिलने की खुशी का माहौल
सिलौंडी: सिलौंडी जागरूकता समिती अध्यक्ष धीरज जैन जो कि जन अभियान परिषद से जुड़कर सिलौंडी सहित आस पास के ग्राम में शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार और जागरूक के अभियान कर लोगों के सीधे संपर्क में थे उनके छोटे छोटे सरकारी कार्य लोगों की सेवा कर रहे थे । उनकी सेवा भाव को देखकर भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन,बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ,मंडल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी ने उनको सिलौंडी भारतीय जनता युवा मंडल का सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया । धीरज जैन को पद मिलने की खबर मिलते ही उनको शुभकामनाएं देने वालो उनके दुकान पहुंच गए।
धीरज जैन सन 2018 से जागरूकता समिती के माध्यम से सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे है ।
सामाजिक कार्यों के अलावा वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार की योजनाओं का लगातार प्रचार प्रसार में कर रहे है ।
मंडल अध्यक्ष मनीष सिंह बागरी के नशा मुक्त क्षेत्र बनाने के संकल्प में लगातार सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे धीरज जैन जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय,पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉक्टर प्रशांत राय,जिला उपाध्यक्ष सुरेश राय ,वरिष्ठ नेता अनिल पांडे , सरपंच कैलाश चंद्र जैन,सरपंच अनिल सिंह बागरी,सरपंच पंचों संतोष कुमार,उपसरपंच राहुल राय के भी सामाजिक और राजनीतिक कार्यों में सहयोग देते आ रहे है ।
ग्राम के लोगों में खुशी और उत्साह की लहर की एक सच्चे युवा जो कि लोगों की सेवा में तत्पर रहता उसको भारतीय जनता युवा ने सम्मान दिया ।