कालापीपल(बबलू जायसवाल)वर्तमान नगर परिषद पानखेड़ी को 3 वर्ष लग-भग पूर्ण होने को है,और वर्तमान अध्यक्ष ने अपना कार्यभार संभाला था तब उन्होंने मीडिया के माध्यम से पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष को लल्लू बताया था,आज वर्तमान की स्थिति में हम आपको बताना चाहते हैं कि जो पूर्व अध्यक्ष को वर्तमान अध्यक्ष ने”लल्लू”बताया था,उसी पूर्व अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल के दौरान एक भी अवैध कॉलोनी में निर्माण कार्य नहीं करवाएं,लेकिन अब जनप्रतिनिधियों की निजी कॉलोनी में धड़ल्ले से अध्यक्ष/सीएमओ की मिलीभगत से अवैध कॉलोनी में निर्माण कार्य करवाया जा रहा है,शासन के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है,अनुविभागीय अधिकारी अर्चना सिंह ने सिर्फ मात्र दिखावे के लिए दो अवैध कॉलोनी वालों के ऊपर”एफआईआर”दर्ज कराई गई थी,उसके बाद अनुविभागीय अधिकारी की कार्रवाई भी ठंडे बस्ते में चली गई,नगर सहित क्षेत्र में अवैध कॉलोनीयो में शिकंजा कसने में प्रशासन पूरी तरह विफल दिख रहा है,क्योंकि कॉलोनाइजर प्रतिदिन क्षेत्र की सरकारी जमीनों पर कब्जा करके कॉलोनी काट रहे हैं,एक सबसे गंभीर मामला ग्राम पंचायत चाकरोद का है,जहां पर बिक्री से प्रतिबंधित शासकीय पट्टों पर नगर धन्नासेठों ने राजनीति की आड़ में कब्जा कर रखा है,कई बार समाचार पत्रों में खबरें प्रकाशित होने के बाद आखिरकार पटवारी ने जांच प्रतिवेदन बनाकर कालापीपल तहसीलदार को सौंपा हैं। लेकिन जांच के बाद भी आज तक प्रशासन द्वारा संबंधित के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई,ऐसा लगता है कि शासकीय जमीन के पट्टे पर कब्जा करने वाले खुद राजनीतिक जनप्रतिनिधि बन बैठे हैं यही कारण तो नहीं है जो प्रशासन इन पर कार्य कार्यवाही करने से डरता है,क्योंकि जिन जनप्रतिनिधियों के पास शासकीय पट्टे पर कब्जे उन्होंने भी अभी वर्तमान में है CM मोहन यादव का मंच से स्वागत किया है,