MPNEWSCAST
सरकार जहा लाखों रुपए की राशि खर्च कर ग्राम पंचायतों और विभागों में वृक्षारोपण करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही । तो वही पर्यावरण की रक्षा और वृक्ष लगाओ का संदेश देने वाला कटनी जिले का रीठी स्वास्थ विभाग पेड़ कटवाकर लकडी बेच रहा है ।
आपको बता दे कि अस्पताल के बगल में नवीन बिल्डिंग का निर्माण कार्य हुआ था जिसमे बिना अनुमति के ही पेड़ कटवा दिए गए और बिना नीलामी की सूचना के बगैर ही ईट भट्ठे वालों को बेचकर स्वस्थ कर्मचारी अपनी जेबें भर लिए ।
अब सोचने वाली बात यह है कि ठंड के मौसम जब महिला नसबंदी शिविर कैंप का आयोजन किया जाता है । उस समय, वही लकड़ी से रात्रि के दौरान ठंड से ठुठारते परिजनो के लिए अलाव जलाया जा सकता था । जिससे लोगो को ठंड से राहत मिल सकती थी। परंतु कर्मचारीयो को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता उन्हें तो सिर्फ अपनी जेब गर्म करने की पड़ी है । इस विभाग की कर्मचारियों अपने खंड चिकित्साधिकारी तक का खौफ नहीं । यहां साविंधा और रेगुलर कर्मचारी वक्त वेवक्त अपनी मर्जी अनुसार ही काम करते है। यदि सही तरीके से उच्च अधिकारीयो से जांच करवाई जाए तो ऐसी ही मनमाने तरीके से की गई, कई भ्रष्टाचारी स्वस्थ विभाग की उजागर हो सकती है ।
हरिशंकर बेन