पुलिसी अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के नेतृत्व में जनपद कन्नौज पुलिस द्वारा जनपद के समस्त थानों से विगत 24 घण्टे में कुल 19 वारण्टी(NBW) व 02 वांछित अभियुक्तों सहित 21 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
*अभि0गण की गिरफ्तारी का विवरण निम्नवत है-*
1. थाना तिर्वा- 12
2. थाना गुरसहायगंज- 05
3. थाना तालग्राम- 01
4. थाना ठठिया- 01 NBW/01 वाँछित
5. थाना सौरिख- 01 वांछित