कालापीपल(बबलू जायसवाल)चार महा पूर्व हुई इंडियन गैस गोडाउन पर सबसे बड़ी चोरी हुई थी,चार महा बीत जाने के बाद भी कालापीपल पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पाई और ना ही पकड़ पाएगी और नगर में ऐसी कई प्रकार की छोटी-मोटी चोरियां हुई है,ओर पुलिस उन लोगों से आवेदन लेकर कचरे की टोकरी में फेंक देती हैं।सोने चांदी दुकान,प्रत्यूष गैस एजेंसी पर चोरी हुई थी,लेकिन पुलिस हमेशा मामलों को छुपाने की कोशिश करती है 28 गैस की टंकी चोरी हो गई थी,जिनके चोर आज दिनांक तक पुलिस नहीं पकड़ पाई,अभी वर्तमान में जमना वाटिका में चोरों ने सूने मकान निशाना बनाया ओर चोरों ने घर का ताला तोड़कर गोदरेज में रखे सोने,चांदी के आभूषण लेकर चोर फरार हो गया,फरियादी ने थाने पर आवेदन देकर पुलिस को बताया कि रेखा बाई पति पदमसिंह मेवाड़ा निवासी जमना वाटिका कालापीपल में दिनांक 29.4.2025 के शाम करीब छःबजे हम सभी परिवार के लोग ग्राम अजनई शादी मे गए हुए थे,घर पर कोई नही था,सुबह करीब 11 बजे मेरे पड़ोसी धनसिंह मेवाड़ा ने बताया कि तुम्हारे घर का ताला टुटा हुआ है फिर मै अपने घर आई घर तो देखा कि मेरी दोनो गोदरेज के ताले टुटे थे,जिसमे रखे दो चाँदी के करोंदे,एक सोने का हार करीब 2 तोले का 7 हजार रुपये नगदी,एक जोड़ी झुमर,छोटे बच्चे की पायल एक जोड़,चार जोड मीना,एक जोड़ पैर की पट्टी नही थी रात्रि मे कोई अज्ञात बदमाश मेरे घर का ताला तोड़कर घर से उक्त रकम निकाल कर ले गया,अब देखना होगा कि पुलिस कब तक चोर पकड़ती या हमेशा की तरह महिनो जांच चलती रहेगी,सवाल यहां उठता है जब पुलिस वीआईपी ड्यूटी में चुस्त दिखती है यादि कितनी ईमानदारी से जनता की सेवा चुस्त रहे तो अपराधों पर पूर्ण अंकुश लगाया जा सकता है।