पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा चलाए जा रहे नशा के विरुध्द अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया के निर्देशन एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन मे आज दिनांक 03/05/25 को थाना प्रभारी बहोरीबंद निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा की टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 01 किलो 400 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।
आज दिनांक 03/05/25 को दौरान वाहन चेकिंग सिदुरसी तिराहा पर रविशंकर साहू पिता कौराई साहू उम्र 46 साल नि बचैया हाथ मे एक थैला मे 01 किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ गांजा अवैध रुप से रखे मिलने पर आरोपी के विरुध्द विधिसंगत कार्यवाही कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर माननीय एनडीपीएस एक्ट न्यायालय कटनी पेश कर न्यायालय के आदेश से जेल कटनी दाखिल कराया गया। आरोपी रविशंकर साहू के विरुध्द पूर्व मे भी अवैध मादक पदार्थ के मामलो मे संलिप्त पाये जाने पर कार्यवाही की गई थी।
भूमिकाः- उपरोक्त कार्यवाही मे निरी सुरेन्द्र शर्मा, सउनि अजय सिंह, सउनि मोनेन्द्र सिंह आर. अतुल श्रीवास्तव,कोमल शा., आशुतोष सिंह, दीपक सिंह, आकाश साहू की विशेष भूमिका रही।