पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा गुमइंसानो की दस्तयाबी के गुमशुदगी के प्रकरणों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए गुमशुदा व्यक्तियो की दस्तयावी मीटिंग में अधिक से अधिक दस्तयावी किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा एवं थाना प्रभारी कोतवाली अजय सिंह के निर्देशानुसार चौकी प्रभारी बस स्टेण्ड उप.निरी. योगेश मिश्रा द्वारा गुमइंसान को दस्तयाब कर परिजनो के सुपूर्द
घटना का संक्षिप्त विवरण – 1- दिनांक 02/02/25 को प्रार्थी श्यामबाई पति स्व0 गणेश प्रसाद अहिरवार उम्र 50 साल निवासी बस स्टेण्ड थाना कोतवाली ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 02/02/2025 को शाम करीबन 09/00 बजे इसका लडका मणि अहिरवार पिता स्व0 गनेश प्रसाद अहिरवार उम्र 30 साल निवासी बस स्टेण्ड थाना कोतवाली जिला कटनी म.प्र. घर से विना बताये कहीं चला गया था जो वापस नहीं आये । रिपोर्ट पर गुम क्र. 14/25 पंजीबध्द कर जांच में लिया गया ।
2- दिनांक 07/02/25 को प्रार्थी छोटेलाल पिता पंचमलाल बर्मन उम्र 32 साल निवासी ग्राम जमौडी थाना कोतवाली ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 07/02/2025 को शाम करीबन 16/00 बजे इसका इसकी पत्नी भारती बर्मन पति छोटेलाल बर्मन उम्र 30 साल निवासी जमौडी थाना कोतवाली जिला कटनी म.प्र. घर से विना बताये कहीं चला गयी जो वापस नहीं आयी । रिपोर्ट पर गुम क्र. 17/25 पंजीबध्द कर जांच में लिया गया ।
3- दिनांक 07/02/25 को प्रार्थीया वन्दना पति संदीप रजक उम्र 28 साल निवासी खरखरी नं0 01 थाना कोतवाली जिला कटनी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 07/02/2025 को शाम करीबन 15/00 बजे इसका पति संदीप रजक पिता राजकुमार रजक उम्र 32 साल निवासी खरखरी नं0 01 थाना कोतवाली जिला कटनी म.प्र. घर से विना बताये कहीं चला गया था जो वापस नहीं आया । रिपोर्ट पर गुम क्र. 18/25 पंजीबध्द कर जांच में लिया गया ।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गुमशुदा की सकुशल दस्तयाबी किए जाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए । थाना कोतवाली कटनी से गुमइंसान की दस्तयाबी हेतु टीम का गठन करते हुए गुमइंसान के बारे में सम्पूर्ण जानकारी एकत्रित की गई । गुमइंसान के संबंध में लगातार जानकारी एकत्रित कर सभी गुमइंसानों को दस्तयाब कर सकुशल परिवार जनों के सुपुर्द किया गया । गुमइंसान ने अपने साथ कोई घटना घटित होना नहीं बताया गया है ।
पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिकाः- अपहृता की दस्तयाबी में विशेष भूमिका थाना प्रभारी कोतवाली निरी अजय सिंह, उप.निरी. योगेश मिश्रा, सउनि दीपेन्द्र शर्मा, सउनि बाल गोविन्द प्रजापति, प्र.आर.538 मनोज पटेल, प्र.आर.443 नीरज पाण्डेय आर0 क्रमांक 694 अनमोल सिंह अहम भूमिका रही ।