MPNEWSCAST
*पहलगाम हमले के मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि*
छिन्दवाड़ा कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य जिले के पत्रकारों की दैनिक कठिनाइयों का समाधान करना और उनकी अन्य समस्याएं सुनना था। बैठक में पत्रकारों द्वारा जिले से जुड़े अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। बैठक में उप संचालक जनसंपर्क सुश्री नीलू सोनी, सहायक जनसंपर्क अधिकारी सुश्री गरिमा शर्मा, संचार सहायक श्री गीतेश शरणागत और बड़ी संख्या में जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सम्माननीय पत्रकार उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के संवेदनशील मुद्दे अपनी खबरों के माध्यम से संज्ञान में लाने के लिए मीडिया का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आपके कारण कई मुद्दों पर समय पर कार्यवाही की जा सकी और स्थिति में सुधार किया जा सका। उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आने पर जिला अस्पताल में अभियान चलाकर 65000 से अधिक जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए गए और पुरानी पेंडेंसी को खत्म किया गया। जिससे अब आमजन को परेशान नहीं होना पड़ रहा है। आगे भी आमजन से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरों पर पूरा संज्ञान लिया जाएगा।
बैठक के दौरान पत्रकारों द्वारा कवरेज के दौरान आने वाली विभिन्न कठिनाइयों और अपनी व्यक्तिगत समस्याओं से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि नगरीय निकायों में होने वाले लोकार्पण और भूमिपूजन जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की सूचना नहीं मिल पाती, जिससे समाचार कवरेज में व्यवधान उत्पन्न होता है। इसी तरह जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत नगर निगम एवं विभिन्न विभागों द्वारा जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी भी विलंब से प्राप्त होती है। जिससे मौके पर पहुंचकर कवरेज नहीं हो पाता। निर्माण विभागों में पहुंचने पर साप्ताहिक अखबार के पत्रकारों को पहचान का संकट उत्पन्न हो जाता है, इसके लिए सभी पत्रकारों की सूची भेजने की बात कही गई। साथ ही जिले में अल्प प्रवास में पहुंचे राज्य शासन के एवं केंद्रीय मंत्री गणों के टूर प्रोग्राम की जानकारी प्रोटोकॉल के माध्यम से पूर्व से ही उपलब्ध कराने भी बात रखी गई। बीते दिनों जिले के प्रभारी मंत्री मंत्री की उपस्थिति में शासकीय पी.जी.कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित करने के बाद भी पी.आई.यू. के प्रभारी अधिकारी द्वारा पत्रकारों की बैठक के लिए व्यवस्था नहीं बनाई गई थी, जिससे कवरेज में असुविधा का सामना करना पड़ा।
पत्रकारों की जायज़ मांगों पर कलेक्टर श्री सिंह ने गंभीरता से विचार करते हुए भरोसा दिलाया कि भविष्य में सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की सूचना मीडिया प्रतिनिधियों को समय पर उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे वे बेहतर तरीके से जनसामान्य तक सूचनाएं पहुंचा सकेंगे। इसके लिए नगर निगम एवं अन्य विभागों को निर्देशित किया जाएगा। मंत्री गणों के आगमन की पूर्व सूचना रहने पर प्रोटोकॉल के माध्यम से मीडिया को सूचना उपलब्ध कराई जाएगी। कई बार आकस्मिक प्रवास होने के कारण पूर्व सूचना दिया जाना संभव नहीं हो पाता है। सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में आयोजक विभाग के माध्यम से पत्रकारों के बैठने की समुचित व्यवस्था बनाई जाएगी।
बैठक के दौरान जिले में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और उनमें हो रही प्रगति की जानकारी भी नियमित रूप से साझा किए जाने की मांग की गई। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए कहा कि शासन की योजनाओं में पारदर्शिता बनाए रखने हेतु मीडिया को समय-समय पर जानकारी के फोल्डर जनसंपर्क विभाग के माध्यम से साझा कराए जाएंगे।
बैठक में अन्य जनहित के मुद्दों पर भी खुलकर चर्चा हुई। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना और नियम के अंतर्गत शामिल जायज सुझावों पर त्वरित एवं प्रभावी क्रियान्वयन का आश्वासन दिया। कलेक्टर श्री सिंह ने प्रशासन और मीडिया के बीच संवाद के लिए आयोजित त्रैमासिक बैठक का आगे नियमित आयोजन कराने का आश्वासन भी दिया।
अंत में, कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह, उप संचालक जनसंपर्क सुश्री नीलू सोनी एवं उपस्थित पत्रकारों द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को दो मिनट का मौन रखकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई । बैठक के समापन पर विभिन्न पत्रकार संगठन द्वारा कलेक्टर श्री सिंह का पुष्पगुच्छ से अभिवादन भी किया गया।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*