MPNEWSCAST
कटनी। नगर निगम उपायुक्त पवन अहिरवार का कार्यालय आयुक्त संस्थागत वित्त भोपाल में सहा संचालक के पद में स्थानांतरण होने पर नगर निगम कटनी के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी, कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई देकर उनके उज्ज्वल एवं सुखद भविष्य की कामना करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।
विदाई समारोह में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी,निगमाध्यक्ष मनीष पाठक,आयुक्त नीलेश दुबे,एमआईसी सदस्य बीना बैनर्जी,सुभाष साहू,डॉ रमेश सोनी,जयनारायण निषाद, पार्षद शकुंतला सोनी,शशिकांत तिवारी,उमेन्द्र अहिरवार,पूर्व पार्षद राजकिशोर यादव,जीवन चौधरी ,कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा,राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक,सहा यंत्री आदेश जैन,सुनील सिंह,अनिल जायसवाल,स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी,समस्त उपयंत्री सहित नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
श्री अहिरवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि कटनी नगर निगम में उपायुक्त के रूप में उनके 39 माह के कार्यकाल में सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने योजनाओं के क्रियान्वयन में भरपूर सहयोग प्रदान किया। उन्होंने कहा कि निगम की योजनाओं एवं कार्यों का सुचारू संचालन संपादन कराने में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जो दायित्व एवं कार्य सौंपा गया, उसे टीम भावना के साथ पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ सभी के सहयोग से ही अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने का प्रयास किया।
*अच्छे अधिकारियों का स्थानांतरण दुख का विषय-अध्यक्ष श्री पाठक*
नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने अपने उद्बोधन में उपायुक्त श्री पवन अहिरवार के कुशल कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि नगर निगम से अच्छे अधिकारी का स्थानांतरण होना दुख का विषय है। उन्होंने श्री अहिरवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएँ दी हैं।
*शासकीय योजनाओं के संचालन में कुशल नेतृत्व-आयुक्त*
आयुक्त श्री नीलेश दुबे ने अपने उद्बोधन में उपायुक्त श्री पवन अहिरवार के कुशल नेतृत्व और सरल व सहज स्वभाव की सराहना की और कहा कि निगम की श्री अहिरवार द्वारा निगम की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ रखने सहित राजस्व वसूली के बेहतर प्रयास सहित शासकीय योजनाओं के संचालन में कुशल नेतृत्व प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि स्थानांतरण शासकीय कार्य और प्रक्रिया का हिस्सा है, हमें विश्वास है कि यहाँ कार्य के दौरान मिले अनुभवों को भविष्य में उपयोग करते हुए आगे भी प्रभावी काम करेंगे।