MPNEWSCAST मनीष गौतम
जबलपुर। आज दिनांक 1 मई 2025 को जबलपुर प्रवास के दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव मदन महल स्थित महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के निज निवास पहुॅंचे और सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर महापौर श्री अन्नू ने माननीय मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव, मध्यप्रदेश शासन के लोकनिर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह, वरिष्ठ सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा सहित अन्य वरिष्ठजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर महापौर ने मुख्यमंत्री सहित सभी सम्माननीय जनों का आत्मीय सौगत किया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, एम.आई.सी. सदस्य डॉं. सुभाष तिवारी, विवेक राम सोनकर, श्रीमती अंशुल राघवेन्द्र यादव, श्रीमती रजनी कैलाश साहू आदि उपस्थित रहे।