MPNEWSCAST
भोपाल : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के “न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी विभाग” में डिजिटल मीडिया एंड एआई” विषय पर इंडष्ट्री इंटरेक्शन सेशन का आयोजन किया गया । स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित सत्र की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने की। मुख्य वक्ता के रुप में बिलाल भट, समूह संपादक, ईटीवी भारत एवं जे. श्रीनिवास, सीईओ, ईटीवी भारत समूह विशेष रुप से उपस्थित थे। सत्र का संयोजन विभागाध्यक्ष एवं डीन प्रो. डॉ. पी. शशिकला द्वारा किया गया।
सत्र की अध्यक्षता कर रहे कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने क्लास रूम एवं न्यूज़ रूम को जोड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि डिग्री सिर्फ मीडिया संस्थान में अंदर जाने के लिए गेट पास है। उन्होंने उत्तर एवं दक्षिण भारत में होने वाले प्रेस कांफ्रेंस में अंतर बताया। श्री तिवारी ने कहा कि विद्यार्थियों का उद्देश्य सिर्फ नौकरी पाना नहीं होना चाहिए । बल्कि तकनीक के माध्यम जैसे कि इन्टरनेट एवं एआई का उपयोग करके सच की तह तक जाकर पत्रकारिता करना चाहिए ।उद्योग संवाद सत्र में श्री बिलाल भट ने कहा कि मीडिया में तकनीक का उपयोग बढ़ गया है । उन्होंने जंक जर्नलिज्म एवं एआई का मीडिया में किस तरह से उपयोग हो रहा है इसके बारे में जानकारी । मुख्य वक्ता जे. श्रीनिवास ने बताया कि प्रिंट, रेडियो एवं टीवी के माध्यम से एक तरफा संचार होता है, सिर्फ बनाने वाला निर्णय लेता है की क्या, कब, कैसे दिखाना है । मिस इनफार्मेशन एवं डिस इनफार्मेशन के बारे में भी उन्होंने बताया। श्री श्रीनिवास ने कंटेंट, क्वालिटी चेक इशू, सोशल मीडिया अकाउंट,स्वतंत्रता जवाबदेही, पुश मॉडल, पुल मॉडल (पॉडकास्ट, ओ टी टी) के बारे में भी विस्तार से प्रकाश डाला । कार्यक्रम का संचालन दिव्याश्री मिश्रा एवं वैष्णवी चौधरी ने किया। सहायक प्राध्यापक मनोज कुमार धुर्वे ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कुलसचिव प्रो.डा. अविनाश वापजेयी, विभागाध्यक्ष, शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे ।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*