मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक में हुआ मध्यांचल ग्रामीण बैंक का विलय…?
कालापीपल(बबलू जायसवाल)मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा कालापीपल के शाखा प्रबंधक मनोज कुमार गोलाईत द्वारा बताया गया है कि 1.5.2025 से वित्तीय सेवाएं विभाग वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पास साधारण राजपत्र सीजीडीएल का 07042025-262 329 क्रमांक 1604 का.अ 1630 (अ)दिनांक 7.4.2025 के माध्यम से अधिसूचना जारी कर 1.5. 2025 से मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक(बैंक आफ इंडिया द्वारा प्रायोजित एवं मध्यांचल ग्रामीण बैंक,भारतीय स्टेट बैंक का द्वारा प्रायोजित को सम्मिलित कर मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक,बैंक आफ इंडिया द्वारा प्रायोजित का गठन हुआ है, अब मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक,मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शाखा नेटवर्क वाला बैंक हो गया है,अब बैंक की कुल 1320 शाखाएं एवं 21 क्षेत्रीय कार्यालय के साथ कार्य प्रारंभ हुआ,इस अवसर पर शाखा प्रबंधक मनोज गोलाईत द्वारा शाखा में उपस्थित ग्राहकों को मिठाई खिलाकर स्वागत किया एवं बैंक की जानकारी दी गई!