कालापीपल(बबलू जायसवाल)कालापीपल के रामपुरा गांव में बुधवार को आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में सीएम डॉ.मोहन यादव एवं कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा
ने रामपुरा पहुंच कर वर-वधु आशीर्वाद दिया,कार्यक्रम में 1247 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ,जिसमें 1133 जोड़े ने हिंदू रीति-रिवाज से विवाह सम्पन्न हुआ साथ ही 114 जोड़ों ने निकाह हुआ।इस दौरान करीब एक लाख हजार लोग इस आयोजन सम्मिलित हूं,सीएम ने नवविवाहित जोड़ों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया,पंडित प्रदीप मिश्रा
ने अपने आशीष वचन से जोड़ों को आशीर्वाद दिया,
“सीएम श्री डॉ.यादव बोले-आतंकवाद को मिट्टी में मिलाने के लिए हमारी सरकार सक्षम है”
कार्यक्रम में सीएम डॉ.यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की संस्कृति से पूरी दुनिया सीखती है, पाणिग्रहण यानी विवाह भी हमारा संस्कार है,पहलगाम हमले पर उन्होंने कहा कि जैसे को तैसा का जवाब भारत मोदी जी के नेतृत्व में देगा,आतंकवाद को मिट्टी में मिलाने के लिए हमारी सरकार सक्षम है,दुश्मनों के खिलाफ कार्रवाई करने भारत को कोई ताकत नहीं रोक सकती। पंडित प्रदीप मिश्रा ने सीएम की धार्मिक स्थानों को प्रदेश में नशे से मीट मुक्त कर शराब बंदी करने पर सराहना की,
इस अवसर पर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी,शाजापुर विधायक अरुण भीमावद,भाजपा जिलाध्यक्ष रवि पांडे,कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना एसडीएम श्रीमती अर्चना सिंह तहसीलदार मधु नायक जनपद सीईओ डी आर एस राणा,सहित अनेक पदाधिकारीगण,कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आमजन की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा में सम्पन्न हुआ,