कटनी जिले रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुहास ,आवास कालोनी मिडिल स्कूल के एक घर मैं आज सुबह 11:00 बजे खाना पर बनाते समय किसी कारण से अचानक सिलेंडर में आग लग गई । वही परिवार की सूझबूझ से सिलेंडर को निकाल कर घर के बाहर फेंका गया परंतु काफी समय तक आग यूं ही जलती रही ।
बाद में बोरे की फट्टी को पानी मैं गिलाकर आग पर काबू पाया गया ।
गनीमत है कि इस घटना से किसी भी प्रकार की कोई भी जनधन की हानि नहीं पहुंची ।
हरिशंकर बेन