रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। विगत कुछ दिनों पूर्व नगर में फेल रही गंदगी को लेकर सीएमओ मैडम और कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से शहर में फैल रही गंदगी से अवगत कराया गया था, इसके बाद भी उनके द्वारा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया, संस्था द्वारा आज नगर में स्वच्छता को लेकर प्रयास जिसमें आज इंदिरा चौक पर व्यापारियों द्वारा स्वच्छता को लेकर चर्चा की गई, जिसमें उन्हें बढ़चढकर हिस्सा लिया और नगर में फैल रही गंदगी को लेकर अपनी चिंता जताई । उनके द्वारा यह कहा गया की नगर में कोई भी स्वच्छता नहीं है और संस्था द्वारा उठाए गए कदम काफी सराहनीय है। हस्ताक्षर अभियान में स्वदेश सैनी,अमर शर्मा,अंकित सराठे, वीरू पटवा, रहमान खान, राज खिल्लारे, विशाल चावरिया, शुभम मालवीय, दुर्गेश मालवीय, ललित मीना,विष्णु ठाकुर, रोहित कलोसिया, अमित मीना, नितेश भलावी, राहुल कलोसिया, कान्हा चौहान, राजू आशरे सहित अन्य समिति के सदस्य शामिल हुए।