सास से शादी कर गांव पहुंचा राहुल, लोगों ने झाड़ू से किया स्वागत, उल्टे पांव खदेड़े गए दोनों !! देखे VIDEO
अलीगढ़ में एक अनोखे प्रेम प्रसंग ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है, मामला एक युवक राहुल और उसकी होने वाली सास अपना देवी के प्रेम संबंधों का है !! जो अब कोर्ट मैरिज तक पहुंच चुका है, पुलिस से रिहा होने के बाद राहुल जब अपना देवी को लेकर अपने गांव पहुंचा तो उसका स्वागत ईंटों और झाड़ुओं से हुआ !!