कालापीपल(बबलू जायसवाल)ग्राम पासीसर मैं आज संत करपात्री महाराज गौशाला में गौ माता का विधि विधान अनुसार हवन यज्ञ कर गृह प्रवेश कराया गया,गृह प्रवेश के पूर्व गौशाला में कन्याओं का पूजन एवं कन्या भोज किया गया इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक घनश्याम सिंह चंद्रवंशी,लीलाधर राजपूत जिला संयोजक नमामि देवी प्रकल्प,नगर परिषद पानखेड़ी कालापीपल पार्षद श्रीमती अनिता भगवत राजपूत ने गौ माता एवं कन्याओं का पूजन किया,तत्पश्चात पंडित सुरेश एवं शिवनारायण शर्मा द्वारा विधि विधान से यज्ञ हवन करवाया गया हवन पांच जोड़ों के सहित गौ सेवकों द्वारा आहुति दी गई हवन पर मुख्य रूप से सौरम भानु सिंह राजपूत,मंजू राजेंद्र सिंह मेवाडा,रंजन कमल विश्वकर्मा,विमल जितेंद्र मेवाड़ा, अनीता भगवत सिह राजपूत के साथ बलराम गौशाला संचालक जयराम सिंह पाटीदार,गोवर्धन सिंह पाटीदार, सुनील पालीवाल, पटेल केदार सिह मेवाड़ा,बाबू सिंह मेवाडा,सरपंच चंदर सिंह मेवाडा,गजराज सिंह मेवाडा, देवेंद्र मेवाड़ा विनोद परमार, सामाजिक संस्था अटल बिहारी संस्थान संस्थापक अध्यक्ष भगवत सिंह राजपूत आदि गौ सेवकों द्वारा हवन में आहुति प्रदान की,बता दे की मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में गो संवर्धन के संरक्षण हेतु गौशालाएं खोली जा रही है उक्त गौशाला भी सरकार द्वारा बनाई गई है एवं शासकीय योजना अनुसार चलाई जाएगी ।