देवास जिले के सतवास थाना अंतर्गत जहां ग्राम पंचायत बड़ौदा के निवासी सचिन ने अपनी पत्नी रिंकी उम्र 24 को लाठी डंडों से मार-मार कर मोत के घाट उतार दिया , सतवास पुलिस को सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर शासकीय अस्पताल पहुंचाया,परिजनों के समक्ष पोस्ट माडम कराया,
पोस्ट मॉडम होने के बाद परिजनों को शव सोप दिया,आरोपी सचिन और रिंकी उसकी पत्नी उन दोनों के बीच हमेशा लड़ाई होती रहती थी, मृतक रिंकी के परिजनों का कहना है कि, आरोपी सचिन नशे का आदि था, ऐसे हत्यारे को फांसी की सजा दी जाना चाहिए, पुलिस के कस्टडी में सचिन ने अपना जुर्म कबूल लिया है,आगे की कार्यवाही जारी
बाइट- वीडी वीरा सतवास पुलिस थाना प्रभारी
सतवास से संवाददाता
एल एन परमार कि रिपोर्ट