ज्ञात हो कि किंडरगार्टन छोटे बच्चों के लिए शिक्षा का एक ऐसा रूप है जो घरेलू शिक्षा से बदलकर औपचारिक शिक्षा में परिवर्तित करता है ।यूकेजी के पश्चात अब इनकी औपचारिक शिक्षा आरंभ होगी अतः इस प्रसन्नता के अवसर को एक समारोह के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश डीएवी जोन के क्षेत्रीय निदेशक श्री एस के सिंहा जी का पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं ग्रेजुएशन गाउन पहना कर अभिनंदन किया गया।
उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
कक्षा प्रथम में आए नन्हे ग्रैजुएट्स का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं नृत्य गीत के द्वारा किया गया। कक्षा एलकेजी के बच्चों ने छोटे-छोटे बताशे नामक गीत पर नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी कक्षा यूकेजी के बच्चों ने छूना है मुझे आसमान गीत के बोलों पर ठुमके लगाए टोका टोका नामक रिदमिक एक्सरसाइज का अभिभावकों ने खूब आनंद लिया ।
कक्षा प्रथम के दिव्यांश चेतवानी ने भाषण दिया जिसमें उसने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।
विगत 7 व 8 अप्रैल को होटल मंगलम मेनर में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में जेपीवी डीएवी की कक्षा दूसरी के छात्र सत्यार्थ शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था । आज प्राचार्य महोदय ने इस अवसर पर सत्यार्थ को शील्ड व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया ।
श्री सिंहा जी ने अपने उद्बोधन में नन्हे ग्रैजुएट्स को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्त की।
अभिभावकों को भी उनके अनुभव साझा करने हेतु मंच पर बुलाया गया ।
उन्होंने बड़े उत्साह से अपने विद्यालय जीवन की रोचक घटनाएं सुनाई अपने शिक्षकों को याद करते हुए भी वे भावुक हो गए ।
बच्चों को मेडल प्रदान किए गए इन बच्चों ने समूह नृत्य के द्वारा अपनी खुशी जाहिर की ।
डीएवी विद्यालय एवं कॉलेज के प्रथम प्राचार्य महात्मा हंसराज जी की आज पावन जयंती के अवसर पर संस्कृत शिक्षक श्री अमरदीप शर्मा ने हंसराज जी के व्यक्तित्व एवं देश हित में योगदानों की चर्चा की एवं जयकारे के नारे लगवाए। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक परिवार ने विधिवत हवन यज्ञ संपन्न किया तथा कक्षा नवमी एवं दसवीं के छात्रों ने पीपीटी निर्माण एवं चित्र निर्माण किया।
अलंकरण समारोह में कटनी के प्रसिद्ध डाइटिशियन डॉक्टर बत्रा की विशिष्ट उपस्थिति रही उन्होंने नन्हे बच्चों को पौष्टिक आहार एवं स्वस्थ दिनचर्या हेतु दिशा निर्देश दिए एवं उत्तम स्वास्थ्य हेतु अभिभावकों एवं बच्चों को दिनचर्या बनाने एवं संतुलित आहार हेतु प्रोत्साहित किया ।
श्रीमती ज्योति गौर ने आभार प्रदर्शन किया एवं मंच संचालन श्रीमती जिलपा अब्राहम ने किया। फोटो सेशन एवं स्वल्पाहार पश्चात कार्यक्रम संपन्न हुआ।