उमरियापान थाना क्षेत्र के मुहारी टोला में मिला था शिशु, महुआ बीनने वाले ग्रामीणों ने शिशु के रोने की आवाज सुनकर पुलिस को दी सूचना
उमरियापान:-उमरियापान थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है।यहाँ शुक्रवार सुबह के समय चंदौल जलाशय की माइनर नहर में सूखे पत्तों से ढका एक नवजात शिशु मिला है।शिशु पूरी तरह से विकसित था।शिशु के नाल भी लिपटी हुई थी।जिसे किसी कलयुगी माँ ने जन्म के बाद नहर फेंक दिया।महुआ बीनने वाले ग्रामीणों ने शिशु को देखा।हालांकि अब तक जन्म देने वाली मां का कुछ पता नहीं चला है।
थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के मुहारी टोला में जलाशय की नहर में एक नवजात शिशु मिला था। महुआ बीनने वाले ग्रामीणों ने शिशु के रोने की आवाज सुनी और नजदीक जाकर देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और नवजात शिशु को उमरियापान अस्पताल ले आई। सुबह करीब साढ़े 8 बजे जब शिशु को अस्पताल लाया गया तो वह बिल्कुल स्वस्थ रहा लेकिन करीब 11 बजे शिशु ने दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पंचनामा सहित आवश्यक कार्रवाई के बाद शिशु को दफनाया गया। पुलिस अब शिशु को जन्म देनी वाली अज्ञात महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज मामले की विवेचना में जुटी है।
कई तरह के उठ रहे सवाल:- उमरियापान थाना क्षेत्र के जंगली इलाके मुहारी टोला में नवजात शिशु के मिलने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।नवजात शिशु को लगभग दरम्यानी रात 3 बजे के आसपास फेंका गया होगा, क्योंकि जिस वक्त ग्रामीणों ने देखा उस वक्त पत्तों और शिशु के शरीर में खून लगा हुआ था। कई लोग इसे अवैध संबंध से जोड़कर देख रहे हैं वहीं कुछ लोगों का कहना है कि किसी ने घर में बेटे होने की सजा नवजात को दी है।फिलहाल शिशु के शव को वक्त रहते ग्रामीणों ने देख लिया,नहीं तो वो किसी जानवर का निवाला बन सकता था।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी