रिपोर्टर शैलेश पाठक
बच्चों को भारत का भविष्य कहा गया है और इन्हे गढऩे की जिम्मेदारी शिक्षकों की है, जिन्हे सम्मान के साथ गुरू की उपाधि दी गई है। जब यही भविष्य निर्माता छात्रों के साथ शराब पीने-पिलाने का कार्य करें तो इनके द्वारा पढ़ाए जा रहे बच्चों के भविष्य की कल्पना सहज की जा सकती है। विद्या मंदिर को शर्मसार करने वाली ऐसी ही घटना की वीडियो सामने आया है। जिसमें नशे में धुत एक शिक्षक स्कूल में ही बच्चों को शराब परोस रहा है।
वॉयरल वीडियो बड़वारा विकासखंड की प्राथमिक शाला खिरहनी का बताया जा रहा है। चैनल इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। ग्राम पंचायत खिरहनी के सरपंच पंकज तिवारी के अनुसार प्राथमिक शाला खिरहनी में पदस्थ शिक्षक शराब पीकर स्कूल आते हैं। जिससे पढ़ाई तो चौपट हो ही रही है। बच्चों को भी शराब की लत लगा रहे हैं। बीते दिवस जब वह शराब के नशे में धुत होकर बच्चों का भी दारू पिला रहे थे तब किसी ने उस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दिया है।
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वीपाल सिंह का कहना है कि खिरहनी स्कूल में शराबखोरी की जानकारी उनके संज्ञान में नहीं है। आपके माध्यम से जानकारी मिली है तो बीईओ को खिरहनी भेजकर जांच कराई जाएगी।
चैनल वीडियो की पुष्टी नही करता