यह सुविधा केवल मध्यप्रदेश के पात्र राशन हितग्राहियों के लिए उपलब्ध है।
. स्मार्ट एन्ड्रोइड मोबाईल फोन गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से मेरा ईकेवाईसी ऐप को
डाउनलोड किया जा सकता है।
मेरा ईकेवायसी ऐप एन्ड्राईड 10 और उससे उच्च एन्ड्राईड वर्जन पर अच्छा कार्य
करता है।
मेरा ईकेवायसी ऐप उपयोग करते समय मोबाईल लोकेशन अनिवार्यतः चालू अवस्था में
रहे।
मेरा ईकेवाईसी ऐप के साथ ही फेस आरडी को भी डाउनलोड किया जाना है, बिना फेस आरडी
के ऐप काम नहीं करेगा
फेस आरडी की लिंक नीचे दी जा रही है जिसको ऐप डाउनलोड के पहले डाउनलोड किया जाना
है।
Link :https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.uidai.facerd
पात्र हितग्राही का आधार कार्ड
जिस मोबाईल नम्बर हितग्राही का आधार पर लिंक है, वह मोबाईल नम्बर अनिवार्यत:
चालू हालत में फेस ईकेवायसी के समय पास में होना ।
हितग्राही का मध्यप्रदेश के किसी जिले की भौगोलिक सीमा के भीतर उपस्थित रहना ।
एक मोबाईल फोन से एक से अधिक हितग्राहियों की ईकेवायसी की जा सकेगी।
मेरा ईकेवायसी एप से ईकेवायसी करने की चरणवार प्रक्रिया-
हितग्राही अपने मोबाईल फोन पर मेरा ईकेवायसी एप को प्लेस्टोर से डाउनलोड करें