कालापीपल(बबलू जायसवाल)ऐसे कालापीपल विधानसभा हर काम में अपनी एक अलग ही पहचान रखती है,जब से कालापीपल विधानसभा से घनश्याम चंद्रवंशी विधायक बने हैं,लग-भग 13-14 माह के कार्यकाल में कालापीपल विधानसभा हर क्षेत्र में अपनी एक नई छाप छोड़ रही है,यदि विकास की बात की जाए तो कालापीपल विधानसभा की 80 ग्राम पंचायतों में विधायक घनश्याम चंद्रवंशी द्वारा करोड़ों रुपए की राशि देकर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं,सड़कों की बात की जाए तो चारों तरफ सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है,अब बारी आती है कालापीपल जनपद पंचायत कि जहां पर 30 अप्रैल 2025 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें घनश्याम चंद्रवंशी की लोकप्रियता को देखते हुए प्रदेश के कई गांवों से लोगों ने कालापीपल जनपद मे 1256 लोगों ने अपने बच्चों के विवाह का पंजीयन करवाया,जिसमें 113 जोड़ों का निकाह संपन्न होगा,साथ ही 1143 जोड़े पवित्र बंधन में बंधकर एक दूसरे का हाथ घमेगे और अपने नए जीवन की शुरुआत करेंगे,अभी तक जितने भी विवाह सम्मेलन हुए हैं उन सब का रिकॉर्ड तोड़ दिया गया,क्षेत्रीय विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने बताया कि हमने मुख्यमंत्रीजी को भी विवाह सम्मेलन का निमंत्रण भेजा है,सभी नागरिक आकर वर-वधु को आशीर्वाद दें और आयोजन को सफल बनाएं,
वही जनपद पंचायत सीईओ टी आर एस राणा ने बताया जिला प्रशासन ने सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारी में जुट गया है,1143 जोड़े का सनातनी परंपरा के अनुसार
अग्नि को साक्षी मानकर विवाह बंधन में बनेंगे,113 जोड़ों का निकाह होगा,विवाह सम्मेलन में सभी प्रकार की व्यवस्था में पूर्ण कर ली गई,