मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार 16 अप्रैल को मंडला जिले के ग्राम टिकरवारा से कटनी जिले के 2 लाख 43 हजार 292 लाड़ली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से 29 करोड़ 63 लाख 45 हजार 600 रूपये की राशि बैंक खाते में अंतरित करेंगें।
जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 23वीं किश्त के वितरण कार्यक्रम का प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से किया जायेगा।
अप्रैल माह की किश्त के रूप में 1250 रूपये प्रति हितग्राही के मान से किश्त का अंतरण किया जायेगा। इसके तहत जिले के नगर निगम कटनी की 28 हजार 642 मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों को 3 करोड़ 46 लाख 84 हजार 700 रूपये की किश्त उनके बैंक
खातों में अंतरित की जायेगी। इसी प्रकार नगर परिषद बरही के 2 हजार 332 लाड़ली बहनों के खातों में 28 लाख 52 हजार 600 और नगर परिषद कैमोर के 2 हजार 338 लाड़ली बहनों के खाते में 27 लाख 93 हजार 500 रूपये तथा नगर परिषद विजयराघवगढ़ के 1492 हितग्राहियों के खाते में 18 लाख 17 हजार 600 रूपये की राशि अंतरित की जायेगी।
इसके अलावा जनपद पंचायत बड़वारा की 39 हजार 963 लाड़ली बहनों के खाते में 4 करोड़ 88 लाख 85 हजार 150 रूपये, इसी प्रकार जनपद पंचायत बहोरीबंद की 40 हजार 887 लाड़ली बहनों के खाते में 4 करोड़ 97 लाख 88 हजार 150 रूपये, जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की 37 हजार 787 लाड़ली बहनों के खाते में 4 करोड़ 59 लाख 86 हजार 350 रूपये की राशि अंतरित होगी। जबकि जनपद पंचायत कटनी के 28 हजार 280 लाड़ली बहनों के खातों में 3 करोड़ 43 लाख 18 हजार रूपये, तथा जनपद पंचायत रीठी के 26 हजार 129 लाड़ली बहनों के खाते में 3 करोड़ 19 लाख 14 हजार 250 रूपये और जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ के 35 हजार 442 लाड़ली बहनों के खाते में 4 करोड़ 33 लाख 5 हजार 300 रूपये की राशि बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खाते में अंतरित करेंगें।