देखे VIDEO
श्री जगन्नाथ मंदिर पर एक अद्भुत और भावविभोर कर देने वाला दृश्य देखने को मिला, जब एक विशाल गरुड़ पक्षी ने मंदिर के शिखर पर लहराता हुआ महाप्रभु का पवित्र ध्वज उठाकर आकाश में उड़ान भरी। यह दृश्य इतना दुर्लभ और चमत्कारी था कि उपस्थित श्रद्धालु स्तब्ध रह गए। ऐसा प्रतीत हुआ मानो स्वयं गरुड़ देव महाप्रभु के परचम को अपने पंखों में समेटकर आकाश मंडल में ले जा रहे हों। इतिहास भी यही कहता है कि इस मंदिर क्षेत्र में कोई पक्षी उड़ता नहीं, और इसका कारण गरुड़ देव की दिव्य उपस्थिति मानी जाती है। यह घटना इस मान्यता को और अधिक सशक्त करती है।
जय महाप्रभु जगन्नाथ!