कटनी- मसीह यीशु का यरूशलेम में प्रवेश का पर्व खजूर का रविवार, पाम संडे पर्व हजारों की संख्या में मसीही जनों की उपस्थिति में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस दौरान एसएस फिलिप एंड जेम्स चर्च (सीएनआई) से रैली का आयोजन किया। मान्यता है कि इसी दिन प्रभु यीशु मसीह ने यरुशलम में प्रवेश किया था, जहां लोगों ने खजूर की डालीया बिछाकर उनका स्वागत किया था ।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं उनकी टीम के सदस्यों द्वारा रैली में शामिल मसीही समाज के भाई बहनों का शीतल पेयजल और कोल्ड ड्रिंक से स्वागत कर शुभकामनाएं दी और जाकर खुशियां साझा की गई।
इस दौरान ईसाई समाज के फादर नीलेश एस सिंह, डेविड सर, प्रशांत डेविड, सौरभ मसीह, अभिषेक मैथ्यूज,डेनियल मोजेस, जेम्स मोजेस, हडसन स्मिथ,जोज़फ मैथ्यूज , शरद मसीह, आशीष सैमुअल, शैलेन्द्र डेनियल, नवीन, अमित एंड्रूज, एनोस ज्वेल, अभिषेक डेविड, ऑनल थियोफिलस, मार्क मैथ्यूज, प्रिंस मैथ्यूज सहित मेयर इन काउंसिल सदस्य सुभाष शिब्बू साहू, सुरेन्द्र राय,आशीष पाठक, संगीता लोधी, रीना सरकार ,सुनीता गुप्ता,अंकित गौतम,मोनू गौतम सहित ईसाई समुदाय के लोगों की उपस्थिति रही।
रैली के दौरान खजूर की डालियों को हाथों में थामकर मसीही समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु मसीह का जयघोष करते हुए मार्ग का भ्रमण किया। रैली मिशन चौक, थाना तिराहा से वापस चर्च पहुंची।
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने बताया कि पाम संडे केवल एक उत्सव नहीं है, बल्कि यह एक गहरा आध्यात्मिक संदेश भी प्रदान करता है. यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि सच्ची भक्ति परंपराओं में नहीं, बल्कि परमेश्वर के प्रति समर्पण और प्रेम में निहित होती है. यीशु का विनम्रता और बलिदान का मार्ग हमें प्रेरित करता है कि हम अपने जीवन में शांति, करुणा और सेवा को अपनाएं।
आराधना प्रारंभ होने से पूर्व चर्च के फादर ने देश व प्रदेश तथा जिले में शांति कायम व स्वास्थ के लिए प्रार्थना कर मुख्यवक्ता द्वारा खजूर रविवार के संबंध में सुसमाचार का पाठ सुनाया। इस दौरान ईसाई समुदाय की ओर से महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी का स्वागत कर धन्यवाद भी किया गया।