कटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन द्वारा समस्त थाना/ चौकी प्रभारी को अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डहरिया व नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा व थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक श्री राजेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में दिनांक 12 अप्रैल 2025 को चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति शिव मंदिर करहिया तालाब के पास अवैध गांजा विक्रय करने की फिराक में बैठा है जिसे बिलहरी पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर चेक करने पर उक्त व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पुलिस द्वारा पकड़ा गया उक्त व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम वीरेंद्र उर्फ साहिल पटेल पिता वृन्दावन पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी करहिया कला का होना बताया उक्त व्यक्ति से उसके पास रखे थैले पर चैक करने पर उसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया उक्त आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया गया ।
सराहनीयभूमिका: उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय सहायक उप निरीक्षक राम सिंह, दामोदर राव प्रधान आरक्षक संतोष प्रजापति आरक्षक दिलकेश्वर, संदीप, लव उपाध्याय,विकास की सराहनीय भूमिका रही ।
सुरेश सेन की खास रिपोर्ट