सिलौंडी में देशी शराब की दुकान शिव मंदिर के बगल से खोलने के कारण रहवासी लोगों को बहुत बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं मंदिर के बाजू में देशी शराब दुकान होने के कारण भक्तों को परेशानी हो रही है । जनपद पंचायत सदस्य माधुरी अवस्थी, रवि अवस्थी ,जगदीश चक्रवर्ती,संतोष चक्रवती , जागेश्वर चक्रवर्ती ,मंगूलाल इत्यादि लोगों ने बताया कि देशी शराब दुकान के शराबी दारू की बोतल , डिसोजल मंदिर के बाहर फेकते है । गंदे गंदे अपशब्दों का उपयोग करते है जिससे महिलाओ और बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ रहा है । आज ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार दिनेश आसठी को ज्ञापन देकर देशी शराब को गांव के 1 किलोमीटर दूर खोलने की मांग की है ।